Advertisement
  • होम
  • टेक
  • मेटा को मांगनी पड़ी PM मोदी से माफी, मार्क जुकरबर्ग के बयान के बाद मचा हंगामा, जानें क्या है माजरा?

मेटा को मांगनी पड़ी PM मोदी से माफी, मार्क जुकरबर्ग के बयान के बाद मचा हंगामा, जानें क्या है माजरा?

उन्होंने मंगलवार को कहा था कि संसदीय समिति मार्क जुकरबर्ग की टिप्पणियों के लिए मेटा को तलब करेगी. उन्होंने इसे भारत विरोधी बयान बताया. आइये आगे जानते हैं पूरा माजरा.

Advertisement
  • January 15, 2025 3:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 week ago

नई दिल्ली: भारत को लेकर मार्क जुकरबर्ग की टिप्पणी पर मेटा ने आखिरकार माफी मांग ली है. आईटी और संचार मामलों की संसदीय समिति के अध्यक्ष निशिकांत दुबे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर यह जानकारी दी है. उन्होंने मंगलवार को कहा था कि संसदीय समिति मार्क जुकरबर्ग की टिप्पणियों के लिए मेटा को तलब करेगी. उन्होंने इसे भारत विरोधी बयान बताया. आइये आगे जानते हैं पूरा माजरा.

मेटा को मांगनी पड़ी माफी

‘निशिकांत दुबे ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘भारतीय संसद और सरकार को 140 करोड़ लोगों का आशीर्वाद और जनता का विश्वास प्राप्त है. मेटा इंडिया के अधिकारी ने आखिरकार अपनी गलतियों के लिए माफी मांग ली है.’ उन्होंने लिखा, ‘यह जीत भारत के आम नागरिकों की है. प्रधानमंत्री मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाकर जनता ने दुनिया को देश के सबसे मजबूत नेतृत्व से परिचित कराया है. अब इस मुद्दे पर हमारी कमेटी की जिम्मेदारी खत्म होती है, हम भविष्य में अन्य मुद्दों पर इन सोशल प्लेटफॉर्मों को बुलाएंगे, जिसमें साहस है उसे क्षमा करें.

जानें क्या है पूरा मामला?

दरअसल, फेसबुक के संस्थापक और मेटा सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने जो रोगन के पॉडकास्ट में भारत के बारे में गलत जानकारी दी थी। उन्होंने कहा था कि COVID-19 के बाद हुए चुनावों में भारत सहित दुनिया भर में कई सरकारें हार गई हैं. मार्क ने कहा था कि सरकारों की हार से पता चलता है कि कोविड महामारी के बाद लोगों का भरोसा कम हुआ है. मार्क जुकरबर्ग का ये दावा गलत है. भारत में 2024 में हुए चुनाव में एनडीए को फिर से जीत मिली है.

कई मंत्रियों ने की आलोचना

मार्क के इस बयान के बाद कई मंत्रियों ने उनकी आलोचना की. आईटी और संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी उन्हें सोशल मीडिया पर जवाब दिया. उन्होंने लिखा था, ‘मार्क जुकरबर्ग का यह दावा कि भारत समेत दुनिया की ज्यादातर सत्ताधारी सरकारें कोविड के बाद हुए चुनाव हार गई हैं, गलत है.’अश्विनी वैष्णव ने अपनी पोस्ट में मेटा ऑन एक्स को टैग किया था. उन्होंने मार्क जुकरबर्ग द्वारा गलत जानकारी देने की इस घटना को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताया था.

Also read…

समंदर में तांडव करेंगे भारत के त्रिदेव, पीएम मोदी ने सेना दिवस पर देश को दिया बड़ा तोहफा


Advertisement