मेटा के कर्मचारियों ने किया ऐसा गलत काम, जुकरबर्ग बोले- कम्पनी से बाहर निकलो !

नई दिल्ली : बड़ी बड़ी कंपनियों में ऐसी छोटी-छोटी बाते होती रहती हैं….मेटा ! व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम,फेसबुक और थ्रेट की पैरेंट कंपनी मेटा ने अपने 24 कर्मचारियों को नैकरी से निकाल दिया है। मेटा ने जिन कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाया है, उनको नौकरी से निकालने के पीछे मेटा ने अलग ही तर्क दिया है। […]

Advertisement
मेटा के कर्मचारियों ने किया ऐसा गलत काम, जुकरबर्ग बोले- कम्पनी से बाहर निकलो !

Manisha Shukla

  • October 18, 2024 3:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्ली : बड़ी बड़ी कंपनियों में ऐसी छोटी-छोटी बाते होती रहती हैं….मेटा ! व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम,फेसबुक और थ्रेट की पैरेंट कंपनी मेटा ने अपने 24 कर्मचारियों को नैकरी से निकाल दिया है। मेटा ने जिन कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाया है, उनको नौकरी से निकालने के पीछे मेटा ने अलग ही तर्क दिया है। इस तर्क को सुनने के बाद आप बड़ी-बड़ी कम्पनी में काम करने से पहले सौ बार सोचने पर मजबूर हो जाएंगे।

Employee of  meta

File Photo

मेटा अपने कर्मचारियों को ऑफिस अवर्स में खाना खाने के लिए फूड वाउचर देती है। इसमें मेटा का आरोप है कि कर्मचारियों को बाहर निकाला गया है, उन्होंने फूड वाउचर को गलत जगह यूज किया है।

वाउचर का गलत जगह यूज

मेटा अपने कर्मचारियों को दोपहर में लंच करने के लिए 25 डॉलर, नाश्ते के लिए 20 डॉलर और रात में डिनर के लिए 25 डॉलर का वाउचर देता है। इस वाउचर का कुछ कर्मचारियों ने गलत जगह पर यूज किया है। जिस वजह से मेटा ने अपने 24 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है।

वाउचर का उपयोग इस जगह पर की ?

जानकारी के मुताबिक मेटा के कर्मचारियों को इसलिए नौकरी से हाथ धोना पड़ा है क्योंकि उन्होंने कंपनी द्वारा दिए गए फूड वाउचर से टूथपेस्ट, वॉशिंग पाउडर और घरेलू सामान खरीदा था। रिपोर्ट के मुताबिक, नियमों का उल्लंघन करने वालों को कभी-कभार ही फटकार लगाई गई, लेकिन जो कर्मचारी चेतावनी के बाद भी नहीं माने, उन्हें मेटा ने बाहर का रास्ता दिखा दिया।

मेटा ने कोई नोटिस नहीं दिया।

मेटा द्वारा निकाले गए कुछ कर्मचारियों ने आरोप लगाया है कि उन्हें मेटा द्वारा कोई नोटिस नहीं दी गई थी। साथ ही, कुछ कर्मचारियों ने कहा कि उन्होंने तीन महीने पहले ही इन फ़ूड वाउचर का इस्तेमाल करना बंद कर दिया था, लेकिन मेटा ने फिर भी उनके खिलाफ़ कार्रवाई की।

 

यह भी पढ़ें :-

अर्जुन से ब्रेकअप के बाद बहुत खुश है मलाइका, कहा मुझे कोई अफसोस नहीं

एंटीलिया में मनाया गया राधिका मर्चेंट का जन्मदिन, पहुंचे बॉलीवुड के ये सितारे

 

 

 

Advertisement