मेटा कंपनी को लगा झटका, यूरोपीय कमीशन ने लगाया 10.2 करोड़ डॉलर का जुर्माना

नई दिल्ली: मेटा कंपनी को बड़ा झटका लगा है. वहीं फेसबुक यूजर्स के पासवर्ड से जुड़ी सुरक्षा चूक के मामले में यूरोपीय कमीशन के गोपनीयता नियामक ने शुक्रवार को 10 करोड़ डॉलर से अधिक का जुर्माना लगाया है.

Advertisement
मेटा कंपनी को लगा झटका, यूरोपीय कमीशन ने लगाया 10.2 करोड़ डॉलर का जुर्माना

Deonandan Mandal

  • September 27, 2024 10:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्ली: मेटा कंपनी को बड़ा झटका लगा है. वहीं फेसबुक यूजर्स के पासवर्ड से जुड़ी सुरक्षा चूक के मामले में यूरोपीय कमीशन के गोपनीयता नियामक ने शुक्रवार को 10 करोड़ डॉलर से अधिक का जुर्माना लगाया है. वहीं आयरिश डेटा सुरक्षा आयोग ने अपने आदेश में कहा कि इस मामले की जांच के बाद उसने अमेरिकी कंपनी मेटा पर 10.16 करोड़ डॉलर का जुर्माना लगाया है.

साल 2019 में शुरू की थी जांच

आपको बता दें कि साल 2019 में यूरोपीय कमीशन के रेगुलेटर ने इस मामले की जांच शुरू की थी. इस दौरान मेटा ने कमीशन को जानकारी दी थी कि फेसबुक के कुछ यूजर्स के पासवर्ड अनजाने में संग्रहीत हो गए थे. इसका मतलब यहा है कि फेसबुक के कर्मचारी उन पासवर्ड को आसानी से ढूंढ सकते थे.

मेटा का सफाई बयान

इस संबंध में आयोग के उपायुक्त ग्राहम डॉयल ने कहा कि दुरुपयोग का जोखिम देखते हुए बिना किसी कोड के यूजर्स पासवर्ड को संग्रहीत नहीं किया जाना चाहिए. इस फैसले पर मेटा ने अपनी टिप्पणी में कहा कि इस गलती को सुरक्षा समीक्षा में पकड़ लिया गया था और इसे ठीक करने के लिए कंपनी ने तत्काल कार्रवाई की थी.

Also Read- VIDEO: हम लोग भी मजा ले सकते हैं, बिहारी पत्रकार ने जलपरी को किया Kiss, हैरान रह गए लोग

Advertisement