नई दिल्ली। अगर आपके पास कोई स्मार्टफोन है और इसमें फेसबुक चलाते हैं तो ये खबर आपके काम आ सकती है। दरअसल, आजकल फेसबुक पर एक नोटिफिकेशन से लोग काफी परेशान हैं। ये नोटिफिकेशन कुछ और नहीं बल्कि Mention और Highlight का है। शुरूआत में तो कम ही लोग उपयोग करते थे, लेकिन आजकल जिसे […]
नई दिल्ली। अगर आपके पास कोई स्मार्टफोन है और इसमें फेसबुक चलाते हैं तो ये खबर आपके काम आ सकती है। दरअसल, आजकल फेसबुक पर एक नोटिफिकेशन से लोग काफी परेशान हैं। ये नोटिफिकेशन कुछ और नहीं बल्कि Mention और Highlight का है। शुरूआत में तो कम ही लोग उपयोग करते थे, लेकिन आजकल जिसे देखो वही अपने फेसबुक पोस्ट पर अधिक लाइक और व्यूज के लिए, अपने पोस्ट के कॉमेंट में @Mention और @Highlight लिख दे रहा है। ऐसा करने से उसके सभी फ्रेंड्स और फॉलोअर्स को @Mention और @Highlight (Mention and Highlight) का नोटिफिकेशन मिलता है।
कई बार ये देखा गया है कि जिन पोस्ट के लिए ये नोटिफिकेशन आए होते हैं उनसे हमारा दूर-दूर तक कोई मतलब नहीं होता, इस वजह से @Mention और @Highlight (Mention and Highlight)का नोटिफिकेशन कई बार बहुत ही गुस्सा दिलाने वाला होता है। लेकिन बहुत कम लोगों को ही इसे बंद करने का तरीका पता होता है। आइए जानते हैं कि, कैसे फेसबुक पर @Mention और @Highlight के नोटिफिकेशन को बंद किया जा सकता है?
ये भी पढ़ें- क्या आपको भी मोबाइल रिचार्ज करते समय देना पड़ता है एक्स्ट्रा पैसा, तो इस ट्रिक का करें इस्तेमाल