Advertisement
  • होम
  • टेक
  • लैपटॉप पर कर ले ये सेटिंग्स घंटों तक डाउन नहीं होगी सिस्टम की बैटरी

लैपटॉप पर कर ले ये सेटिंग्स घंटों तक डाउन नहीं होगी सिस्टम की बैटरी

लैपटॉप की बैटरी जल्दी खत्म होना एक सामान्य समस्या है, जो आपके काम में बाधा बन सकती है। बैटरी बचाने का सबसे सरल तरीका है पावर और स्लीप सेटिंग्स को ऑप्टिमाइज करना। Windows यूजर्स Control Panel या Settings में जाकर Power & Sleep सेक्शन में बदलाव कर सकते हैं।

Advertisement
लैपटॉप पर कर ले ये सेटिंग्स घंटों तक डाउन नहीं होगी सिस्टम की बैटरी
  • November 17, 2024 10:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्ली: लैपटॉप की बैटरी जल्दी खत्म होना एक सामान्य समस्या है, जो आपके काम में बाधा बन सकती है। बार-बार चार्जिंग करना न केवल झंझट भरा है, बल्कि बैटरी की पर भी इसका बुरा असर पड़ता है। हालांकि, कुछ आसान सेटिंग्स को अपनाकर बैटरी लाइफ को बेहतर बनाया जा सकता है। यहां बताए गए टिप्स आपके सिस्टम की बैटरी को लंबे समय तक चलाने में मदद करेंगे।

पावर और स्लीप सेटिंग्स को बदले

बैटरी बचाने का सबसे सरल तरीका है पावर और स्लीप सेटिंग्स को ऑप्टिमाइज करना। Windows यूजर्स Control Panel या Settings में जाकर Power & Sleep सेक्शन में बदलाव कर सकते हैं। लैपटॉप के इनएक्टिव रहने पर स्लीप मोड में जाने की अवधि कम करने से बैटरी की खपत घटाई जा सकती है।

स्क्रीन ब्राइटनेस करें कम

स्क्रीन ब्राइटनेस बैटरी का सबसे बड़ा उपभोक्ता है। ब्राइटनेस को कम करके बैटरी की खपत को काफी हद तक घटाया जा सकता है। यह बदलाव आप कीबोर्ड के ब्राइटनेस कंट्रोल से या लैपटॉप की सेटिंग्स में जाकर कर सकते हैं।

How To Increase Your Laptop Battery Life

बैटरी सेवर मोड का करें इस्तेमाल

अधिकांश लैपटॉप में Battery Saver मोड मौजूद होता है, जो पावर की खपत को कम करता है। इसे चालू करने के लिए Settings में जाकर Battery ऑप्शन में जाएं और Battery Saver को ऑन करें। यह फीचर बैकग्राउंड में चलने वाले फ़िज़ूल ऐप्स को बंद कर देता है। इसके अलावा Task Manager में जाकर बैकग्राउंड में चल रहे प्रोग्राम्स को बंद करें।

वाई-फाई और ब्लूटूथ रखें बंद

यदि वाई-फाई और ब्लूटूथ का इस्तेमाल नहीं हो रहा है, तो इन्हें बंद कर दें। इनके ऑन रहने से बैटरी को तेजी से खत्म होती हैं. लैपटॉप पर काम करते समय इन टिप्स का पालन करके न केवल बैटरी की खपत घटाई जा सकती है, बल्कि चार्जिंग के झंझट से भी राहत मिल सकती है। सही सेटिंग्स के साथ आप अपने डिवाइस का उपयोग लंबे समय तक कर पाएंगे।

ये भी पढ़ें: Meta की लग गई वाट, मार्किट में धूम मचा रहा ये सोशल मीडिया प्लेटफार्म

Advertisement