Advertisement
  • होम
  • टेक
  • Lowest Data Plan : 2 रुपये में 1GB डेटा, जानिए कौन दे रहा है इतना सस्ता डेटा प्लान

Lowest Data Plan : 2 रुपये में 1GB डेटा, जानिए कौन दे रहा है इतना सस्ता डेटा प्लान

Lowest Data Plan :अब मार्किट में सबसे सस्ते प्लान ऑफर की होड़ सी लगी हुई है, जिसके चलते अभी हाल ही में रिलायंस जियो ने अपने यूजर्स के लिए अपने रिचार्ज प्लान्स में सभी नेटवर्क पर कॉलिंग फ्री कर दी है. इस बीच एक ऐसा सस्ता प्लान सुर्खियां बटोर रहा है

Advertisement
Lowest Data Plan
  • January 16, 2021 4:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 years ago

नई दिल्ली : टोलिकॉम कंपनियां अपने यूजर्ज को आकर्षिक करने के लिए रोजाना नए-नए प्लान ऑफर निकालती रहती हैं. अब मार्किट में सबसे सस्ते प्लान ऑफर की होड़ सी लगी हुई है, जिसके चलते अभी हाल ही में रिलायंस जियो ने अपने यूजर्स के लिए अपने रिचार्ज प्लान्स में सभी नेटवर्क पर कॉलिंग फ्री कर दी है. इस बीच एक ऐसा सस्ता प्लान सुर्खियां बटोर रहा है जो आपको मात्र 2 रुपये में 1 GB डेटा दे रहा है. इसके अलावा, कई और बेनेफिट्स भी मिलते हैं. तो आइए जानते हैं कौन सा है यह प्लान.

दरअसल, यह कोई और नहीं बल्कि वोडाफोन आइडिया (अब Vi) का 449 रुपये वाला प्लान है. इस प्लान की वैलिडिटी 56 दिन की है. डबल डेटा ऑफर के तहत वोडाफोन-आइडिया के इस प्लान में हर दिन 4GB डेटा मिलता है. यानी, प्लान में टोटल 224GB डेटा ग्राहकों को मिलता है. कैलकुलेशन करने पर मालूम चलता है कि इस प्लान में आपको 1GB डेटा सिर्फ 2 रुपये का पड़ता है. यानी, इस प्लान में 1GB डेटा सबसे सस्ता है.

बता दें कि इसके अलावा इस प्लान ऑफर में यूजर्स को किसी भी नेटवर्क पर फ्री कॉलिंग का फायदा मिलता है. साथ ही प्लान में हर दिन आपको 100 SMS भेजने की सुविधा भी मिलती है. वहीं, Vi Movies और TV का एक्सेस फ्री में मिलता है. प्लान में वीकेंड डेटा रोलओवर का भी बेनेफिट मिलता है.

वोडाफोन-आइडिया (अब Vi) का 699 रुपये वाला प्लान भी यूजर्स को काफी फायदा पहुंचाता है. 449 रुपये वाले प्लान के बाद वोडाफोन-आइडिया का यह प्लान भी बेहतरीन है. इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिन की है. कंपनी के इस प्लान में टोटल 336GB डेटा मिलता है. कैलकुलेशन से पता लगता है कि इस प्लान में 1GB डेटा आपको 2.08 रुपये का पड़ता है. प्लान में फ्री कॉलिंग के साथ हर दिन 100 SMS, Vi Movies और TV का एक्सेस फ्री में मिलता है.

Walpar Nutritions limited: हेल्थ सेक्टर की लीडिंग फर्म वॉल्पर न्यूट्रिशन लिमिटेड जो क्वॉलिटी में बनाती है अपनी अलग पहचान

Xiaomi Mi 10i 5G Launch: आज भारत में लॉन्च हुआ Xiaomi Mi 10i 5G, 21 हज़ार से कम है कीमत, जानिए जबरदस्त फीचर्स

Tags

Advertisement