नई दिल्ली: 2024 में गूगल पर भारतीयों द्वारा सर्च किए गए ‘Near Me’ सवालों की लिस्ट ने लोगों ने काफी कुछ सर्च किया। हालांकि इस साल की लिस्ट में पर्यावरण, धार्मिक स्थानों और खानपान से जुड़ी चीज़ें सर्च लिस्ट में टॉप पर रही. आइए जानते है कि इस साल लोगों ने गूगल पर क्या कुछ सर्च किया।
दिल्ली सहित देश के कई हिस्सों में जहरीली हवा और स्मॉग की वजह से लोग एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) को लेकर बेहद सतर्क रहे। यही कारण है कि ‘AQI Near Me’ सबसे ज्यादा सर्च किया गया।
केरल की पारंपरिक डिश ओणम साध्या ने लोगों को आकर्षित किया। त्योहार, शादियों और मंदिर आयोजनों के लिए मशहूर इस डिश को खोजने में लोगों की दिलचस्पी बढ़ी।
राम मंदिर का मुद्दा 2024 में चर्चा का केंद्र बना रहा। अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के चलते ‘Ram Mandir Near Me’ तीसरे स्थान पर रहा।
क्रिकेट और अन्य खेलों की दीवानगी ने लोगों को स्पोर्ट्स बार तक खींचा। खासतौर पर टी20 वर्ल्ड कप जैसे आयोजनों के दौरान यह सर्च तेजी से बढ़ा।
त्योहारों और खास मौकों पर बेकरी प्रोडक्ट्स की बढ़ती मांग के चलते ‘Best Bakery Near Me’ सर्च लिस्ट में पांचवें स्थान पर रहा।
युवाओं में बढ़ते कैफे कल्चर और वर्कस्पेस के रूप में कैफे की लोकप्रियता ने इस सर्च को छठवें स्थान पर पहुंचाया।
पोलियो उन्मूलन के प्रयासों के तहत अभिभावकों ने अपने बच्चों के लिए ‘Polio Drops Near Me’ सर्च किया, जो स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता को दर्शाता है।
भगवान शिव के भक्तों ने धार्मिक अवसरों पर शिव मंदिरों की खोज की, जिससे यह सर्च सूची में आठवें स्थान पर रहा।
कॉफी प्रेमियों, खासकर युवाओं ने ‘Best Coffee Near Me’ सर्च किया, जिससे इसकी लोकप्रियता का पता चलता है।
भगवान हनुमान पर आधारित फिल्मों ने दर्शकों को आकर्षित किया और इसने ‘Near Me’ सर्च में दसवें स्थान पर जगह बनाई।
ये भी पढ़ें: यूजर्स की गई बल्ले-बल्ले, न्यू ईयर पार्टी के लिए 500 रुपए से भी कम में मिल रहा माइक और स्पीकर
कोरोना के बाद चीन से फैलने वाली नई बीमारी एचएमपीवी (ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस) ने भारत में…
आज का दिन कई राशियों के लिए बेहद शुभ साबित हो सकता है। माँ लक्ष्मी…
जस्टिन ट्रूडो ने लगभग एक दशक तक सत्ता में रहने के बाद सोमवार को अपने…
चुनाव आयोग आज दिल्ली में चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है, इसके लिए…
दिल्ली NCR इन दिनों सर्दी की चपेट में है। दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार सुबह न्यूनतम तापमान…
मंगलवार की सुबह-सुबह धरती डोली. बिहार के सुपौल और मधुबनी समेत कई जिलों में भूकंप…