वर्ल्ड बैंक की रिपोर्ट के अनुसार, संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने 398.51 एमबीपीएस की मोबाइल इंटरनेट स्पीड के साथ पहला स्थान हासिल किया है। यह देश अपने नागरिकों को हाई क्वालिटी की इंटरनेट सेवा प्रदान करने में सबसे आगे है।
नई दिल्ली: डिजिटल युग में इंटरनेट ने हमारी जिंदगी को बेहद आसान बना दिया है। अब मोबाइल से ही लगभग हर काम संभव है। ऐसे में मोबाइल इंटरनेट की स्पीड का महत्व और भी बढ़ जाता है। तेज इंटरनेट न केवल काम की रफ्तार बढ़ाता है, बल्कि वीडियो स्ट्रीमिंग और सोशल मीडिया के इस्तेमाल का अनुभव भी बेहतर बनाता है। हाल ही में वर्ल्ड बैंक ने दुनिया के 10 सबसे तेज मोबाइल इंटरनेट देने वाले देशों की सूची जारी की है।
वर्ल्ड बैंक की रिपोर्ट के अनुसार, संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने 398.51 एमबीपीएस की मोबाइल इंटरनेट स्पीड के साथ पहला स्थान हासिल किया है। यह देश अपने नागरिकों को हाई क्वालिटी की इंटरनेट सेवा प्रदान करने में सबसे आगे है। दूसरे स्थान पर कतर है, जहां की मोबाइल इंटरनेट स्पीड 344.34 एमबीपीएस है। वहीं कुवैत ने 239.83 एमबीपीएस की स्पीड के साथ तीसरा स्थान हासिल किया है।
चौथे स्थान पर दक्षिण कोरिया है, जहां मोबाइल इंटरनेट की औसत स्पीड 141.23 एमबीपीएस है। इसके बाद नीदरलैंड 133.44 एमबीपीएस के साथ पांचवें नंबर पर है। डेनमार्क ने 130.05 एमबीपीएस की स्पीड के साथ छठा स्थान पाया है। सातवें पायदान पर नॉर्वे है, जहां इंटरनेट स्पीड 128.77 एमबीपीएस है।
आठवें स्थान पर सऊदी अरब है, जहां मोबाइल इंटरनेट स्पीड 122.28 एमबीपीएस है। इसके बाद नौवें नंबर पर 117.64 एमबीपीएस के साथ बहरीन है। दसवां स्थान लक्जमबर्ग ने हासिल किया है, जहां मोबाइल इंटरनेट की औसत स्पीड 114.42 एमबीपीएस है। यह रिपोर्ट दिखाती है कि दुनिया के कुछ देश मोबाइल इंटरनेट स्पीड के मामले में कितनी प्रगति कर चुके हैं। बेहतर इंटरनेट स्पीड केवल व्यक्तिगत उपयोग के लिए ही नहीं बल्कि व्यापार, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं को भी डिजिटल तौर पर स्ट्रांग बनाने में मदद करती है।
ये भी पढ़ें: 3 हजार रुपये से कम में खरीदें बेस्ट ईयरबड्स, जानें शानदार ऑप्शंस और फीचर्स