LG W10 Launch India: एलजी डब्लू10 मोबाइल फोन भारत में 26 जून को होगा लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशंस

LG W10 Launch India: एलजी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी भारत में 26 जून को डब्लू सीरीज का नया फोन लॉन्च करने जा रही है. बताया जा रहा है कि इस दिन एलजी डब्लू10 मोबाइल फोन लॉन्च किया जा सकता है. एलजी डब्लू10 फोन में ग्राहकों को किफायती दाम में ज्यादा आकर्षक फीचर्स दिए जाएंगे. इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, 4,000 mAh की बैटरी जैसे दमदार स्पेसिफिकेशंस होंगे.

Advertisement
LG W10 Launch India: एलजी डब्लू10 मोबाइल फोन भारत में 26 जून को होगा लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशंस

Aanchal Pandey

  • June 23, 2019 8:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. LG W10 Launch India: एलजी भारत में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है. एलजी डब्लू 10 मोबाइल फोन 26 जून 2019 को देश में लॉन्च किया जाएगा. इससे पहले ऑनलाइन ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन के हवाले से एलजी की डब्लू सीरीज के भारत में जल्द लॉन्च होने की बात कही गई थी. तभी से ग्राहकों में एलजी डब्लू10 फोन के बारे में उत्सुकता बढ़ गई थी. अब बताया जा रहा है कि कंपनी इसे बुधवार 26 जून को भारत में लॉन्च करने जा रही है. नई दिल्ली में बुधवार को होने वाले इवेंट के आमंत्रण पत्र भी लीक हो गए हैं. आइए जानते हैं कि LG W10 मोबाइल फोन की भारत में क्या रहेगी कीमत और इस फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस क्या होंगे?

LG W10 Price in India, Features, Specifications: एलजी डब्लू10 की भारत में कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस-
रिपोर्ट्स के मुताबिक एलजी डब्लू10 मोबाइल फोन में किफायती दाम में ग्राहकों को आकर्षक फीचर्स दिए जाएंगे. लॉन्चिंग से पहले लीक हुए फीचर्स के मुताबिक एलजी डब्लू10 में 6.22 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले दी जाएगी. साथ ही फोन में ऑक्टा कोर मीडिया टेक हेलियो पी70 प्रोसेसर लगा होगा. एलजी डब्लू10 मोबाइल फोन में ट्रिपल रियर कैमरा होगा जिसमें 13 मेगापिक्सल, 8 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल के तीन कैमरे दिए जा सकते हैं. वहीं फ्रंट में सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है.

एलजी डब्लू10 स्मार्टफोन में 4,000 mAh की बैटरी होगी. इसमें 3 जीबी रैम और 64 जीबी का इंटरनल स्टोरेज दिया जा सकता है. एलजी इस फोन को लोवर मिड रेंज में रखेगा. यानी कि इस फोन में कम कीमत पर ग्राहकों को मीडियाटेक हेलियो प्रोसेसर, जबरदस्त बैटरी और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप जैसे आकर्षक फीचर्स मिलेंगे. इस फोन की कीमत भारत में 12,000 रुपये के करीब रहने के आसार हैं.

https://www.youtube.com/watch?v=y0rjhUJH4Ck

हालांकि अभी तक कंपनी ने आधिकारिक तौर पर फोन के नाम की पुष्टि नहीं की है. कंपनी के मुताबिक 26 जून को डब्लू सीरीज में नया फोन लॉन्च किया जाना है, इसका नाम क्या होगा इसके बारे में उसी दिन खुलासा होगा. हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कयास लगाए जा रहे हैं कि इस इवेंट में कंपनी बहुप्रतीक्षित LG W10 फोन को भारतीय बाजार में उतारेगी. 

WhatsApp PIP 2.0: अपने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए व्हॉट्सएप ला रहा पीआईपी मोड 2.0, जानें क्या मिलेगा फायदा

Vivo Y12 Launch: वीवो वाई12 मोबाइल फोन ट्रिपल रियर कैमरा के साथ भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत और स्फेसिफिकेशंस

Tags

Advertisement