लॉन्च हुआ पांच कैमरे वाला LG V40 ThinQ, जानिए कीमत और धांसू फीचर्स

एलजी ने हाल ही में अपना नया फोन LG 40 ThinQ लॉन्च किया है. पांच कैमरे वाला ये फोन सेल्फी लवर्स के लिए बेहद खास है. इसके अलावा इसमें पड्रैगन 845 प्रोसेसर, डस्ट रेसिस्टेंस, बूमबॉक्स स्पीकर, मिलिट्री ग्रेड बिल्ड जैसे खास फीचर्स हैं.

Advertisement
लॉन्च हुआ पांच कैमरे वाला LG V40 ThinQ, जानिए कीमत और धांसू फीचर्स

Aanchal Pandey

  • October 5, 2018 8:26 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. LG ने बुधवार को न्यूयार्क में आयोजित एक ईवेंट में अपना  LG V40 ThinQ फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च किया है. फोन को कंपना ने दक्षिण कोरियाई मार्केट में पहले ही पेश कर दिया गया था. बता दें कि ये बीते साल आए LG V30 स्मार्टफोन का अपग्रेड वर्जन है. एलजी का ये पहले फोन हैं जिसमें पांच कैमरे दिए गए हैं. इस नए फोन में स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर, डस्ट रेसिस्टेंस, बूमबॉक्स स्पीकर, मिलिट्री ग्रेड बिल्ड, आईपी68 वाटर के अलावा 19.5:9 ओलेड डिस्प्ले है. फोन में ऑडियो से जुड़े भी कई खास फीचर उपलब्ध हैं.

LG V40 ThinQ स्पेसिफिकेशन

ये फोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर काम करेगा. फ्लैगशिप ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर के साथ इस फोन में 6 जीबी रैम भी है. इस फोन का इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी है और इसमें 2 टीबी तक की एक्सटरनल मेमोरी माइक्रोएसडी का इस्तेमाल किया जा सकता है. एलजी LG V40 ThinQ में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन के साथ आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है. फोन में 1440×3120 पिक्सल ओलेडे फुलविजन पैनल है.

फोन के कनैक्टिविटी फीचर की बात करें तो इसमें 4जी एलटीई, ब्लूटूथ 5.0, वाई-फाई 802.11एसी, एनएफसी, जीपीएस, 3.5 एमएम हेडफोन जैक के साथ यूएसबी टाइप-सी शामिल हैं. फोन में 3300 एमएएच बैटरी है जो कि क्वालकॉम क्विक चार्ज 3.0 को सपोर्ट करता है.

LG V40 ThinQ कैमरा
4 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है. फोन के कैंसे में एफ/1.5 अपर्चर, 1.4 माइक्रॉन पिक्सल साइज़ और 78 डिग्री व्यूइंग एंगल की सुविधा भी रोमांचक है. एलजी के इस फोन में एफ/1.9 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर है. साथ ही फोन का तीसरा 12 MP का सेंसर टेलीफोटो लेंस है. सेल्फी पसंद करने वालों के लिए ये फोन शानदार सुविधाओं से लैस है.

LG V40 ThinQ कीमत

अमेरिकी बाजारों में इस फोन की कीमत 899.99 डॉलर यानी लगभग 66,400 रुपये से शुरु है. इस साल 18 अक्टूबर से ये अमेरिका में बिकना शुरु हो जाएगा. भारत में इसके उपलब्ध होने को लेकर कुछ खबर नहीं है.

10 अक्टूबर से शुरू हो रही अमेजन ग्रेट इंडिया फेस्टिवल सेल, OnePlus 6 पर 5000 रुपये का डिस्काउंट

VIDEO: चिप्स गर्म करने के लिए बुजुर्ग ने खोला ओवन, अंदर ने निकला 3 फुट का सांप

Tags

Advertisement