Advertisement
  • होम
  • टेक
  • LG AI Robot Launch: तैयार है LG का AI होम असिस्टेंट रोबोट, जो करेगा पूरे घर की निगरानी

LG AI Robot Launch: तैयार है LG का AI होम असिस्टेंट रोबोट, जो करेगा पूरे घर की निगरानी

नई दिल्ली। एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स (LG) इस वक्त अपने नए स्मार्ट होम असिस्टेंट को CES 2024 में लॉन्च करने की पूरी तैयारी में है। दरअसल, ये एक सुपर स्मार्ट हेल्पर की तरह काम करता है जो घर को मैनेज करने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का उपयोग करता है। ये न सिर्फ घूम सकता है बल्कि […]

Advertisement
LG Ai Robot
  • December 31, 2023 4:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 12 months ago

नई दिल्ली। एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स (LG) इस वक्त अपने नए स्मार्ट होम असिस्टेंट को CES 2024 में लॉन्च करने की पूरी तैयारी में है। दरअसल, ये एक सुपर स्मार्ट हेल्पर की तरह काम करता है जो घर को मैनेज करने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का उपयोग करता है। ये न सिर्फ घूम सकता है बल्कि नई चीजें सीख सकता है। ये आपके पालतू जानवरों की निगरानी करता है साथ ही जटिल बातचीत भी करता है।

स्मार्ट होम असिस्टेंट कैसे करेगा काम?

दरअसल, ये स्मार्ट होम असिस्टेंट पहियों और पैरों वाले रोबोट की तरह ही है। ये आपके घर में अपने आप घूम सकता है। ये आपसे बातचीत भी करता है। साथ ही अपने हाथ -पैरों को हिलाते हुए इमोशंस भी दिखा सकता है। यह वास्तव में एक स्मार्ट होम असिस्टेंट है! जो ये समझ सकता है कि आप क्या कहते हैं, इमेज को पहचान सकता है और आपके शब्दों के पीछे के अर्थ को भी समझ सकता है। देखा जाए तो ये किसी वास्तविक व्यक्ति की तरह बात कर सकता है।

करेगा घर के जरूरी काम

यह स्मार्ट होम असिस्टेंट आपके घर के लिए एक कंट्रोल सेंटर का काम करता है। जो कि सभी स्मार्ट उपकरणों और गैजेट्स से जुड़ कर उन्हें मैनेज कर सकता है। जैसे- लाइट बंद करना, पालतू जानवरों पर नजर रखना। ये क्वालकॉम टेक्नोलॉजीज, इंक द्वारा बनाए गए एक शक्तिशाली सिस्टम से लैस है, जिसकी वजह से यह चेहरों और यूजर्स की पहचान कर सकता है। इसके अंदर घर में तापमान और हवा की गुणवत्ता जैसी चीजों की जांच करने के लिए एक कैमरा और सेंसर लगा हुआ है। यह आपके घर को सुरक्षित और स्वस्थ रखने में सहातया करता है।

आपकी गैरमौजूदगी में भी करेगा ये काम

इतना ही नहीं जब आप घर पर अनुपस्थित होंगे तो आपकी गैरमौजूदगी में ये जांच करेगा की कोई खिड़की खुली हैं या लाइटें जल रही हैं। ये जिनका उपयोग नहीं किया जा रहा है उन चीजों को बंद करके ऊर्जा बचाने में भी मदद कर सकता है। जब आप घर लौटते हैं, तो यह आपका स्वागत करता है, आपके मूड का पता लगाता है और संगीत बजा सकता है। यह आपको मौसम अपडेट देने के साथ-साथ दैनिक कार्यों में भी सहायता करता है।

Advertisement