Advertisement
  • होम
  • टेक
  • आज है जियो के इस खास ऑफर का आखिरी दिन, बचे हैं कुछ घंटे

आज है जियो के इस खास ऑफर का आखिरी दिन, बचे हैं कुछ घंटे

रिलायंस जियो ने गेट मोर देन 100 % कैशबैक ऑफर पेश किया था. इसमें जियो की तरफ से 398 या इससे ज्याद के रिचार्ज पर 700 रुपये तक का कैश बैक दिया जा रहा है. इसकी अंतिम तिथि 15 मार्च है.

Advertisement
Reliance industrialist Mukesh Ambani high-tech security watch video
  • March 15, 2018 5:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. रिलाइंस जियो के आने के बाद से अन्य टेलीकॉम कंपनियां परेशानी में आ गई हैं. सभी के बीच एक प्रकार का प्राइसवार जारी है. ऐसे में अब अपने ग्राहकों को बरकरार रखने के लिए और उन्हें आकर्षित करने के लिए रिलायंस जियो ने गेट मोर देन 100 % कैशबैक ऑफर पेश किया था. इसमें जियो की तरफ से 398 या इससे ज्याद के रिचार्ज पर 700 रुपये तक का कैश बैक दिया जा रहा है. इस कैश बैक ऑफर की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 15 मार्च कर दिया गया था. यानि आज इस जबरदस्त ऑफर का आखिरी दिन है. इसलिए आप भी इस धांसु ऑफर का फायदा उठा लीजिए. इस ऑफर के तहत जियो कंपनी अपने यूजर्स को 100 प्रतिशत से भी ज्यादा कैशबैक दे रही है.

जियो की इस योजना में 398 या इससे अधिक के रिचार्ज पर जियो यूजर्स को 700 रुपये तक का कैशबैक दे रहा है. ये ऑफर सिर्फ जियो के प्राइम कस्टमर के लिए ही मान्य होगा. जियो यूजर्स को 400 रुपये का कैशबैक और 300 रुपये तक डिजिटल वॉलेट में मिलेंगे. हालांकि, जियो यूजर्स को वाउचर्स का फायदा उठाने के लिए MyJio एप डाउनलोड करनी होगा.

जियो की तरफ से मुहय्या कराए जा रहे सस्ते दामों को टक्कर देने के लिए अन्य कंपनियां भी कई नए-नए ऑफर लेकर आ रही हैं. ऐसे में पिछले दिनों अपने यूजर बेस को बनाए रखने के लिए एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया ने कई सस्ते प्लान बाजार में पेश किए. हालांकि वे अब भी जियो के युजरों को तोड़ नहीं पाए हैं.

रिलायंस जियो को टक्कर देगा एयरटेल का नया प्लान, 995 रुपए में मिलेंगे ये फायदे

मुकेश अंबानी के बेटे आकाश और डायमंड किंग रसेल मेहता की बेटी श्लोका मेहता का रिश्ता तय, नवंबर में हो सकती है शादी

चांद पर जाकर भी कर पाएंगे कॉलिंग, वोडाफोन, नोकिया और ऑडी मिलकर पहुंचा रहे नेटवर्क

Tags

Advertisement