Advertisement
  • होम
  • टेक
  • Laptop Battery: लैपटॉप की बैटरी का न रखा ख्याल तो बन जाएगा कबाड़

Laptop Battery: लैपटॉप की बैटरी का न रखा ख्याल तो बन जाएगा कबाड़

नई दिल्ली। अगर आप भी लैपटॉप का इस्तेमाल करते हैं तो ये जानकारी आपके लिए है। दरअसल, लैपटॉप में बैटरी का महत्वपूर्ण रोल होता है। ऐसे में अगर लैपटॉप की बैटरी का सही से ख्याल न रखा जाए तो ये समय के साथ खराब होने लगता है। जिसकी वजह से लैपटॉप का इस्तेमाल मुश्किल हो […]

Advertisement
Laptop Battery
  • March 11, 2024 9:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

नई दिल्ली। अगर आप भी लैपटॉप का इस्तेमाल करते हैं तो ये जानकारी आपके लिए है। दरअसल, लैपटॉप में बैटरी का महत्वपूर्ण रोल होता है। ऐसे में अगर लैपटॉप की बैटरी का सही से ख्याल न रखा जाए तो ये समय के साथ खराब होने लगता है। जिसकी वजह से लैपटॉप का इस्तेमाल मुश्किल हो सकता है। लेकिन कुछ सिंपल टिप्स की मदद से आप अपने लैपटॉप की बैटरी की लाइफ को बढ़ा सकते हैं और साथ ही लैपटॉप को लंबे समय तक इस्तेमाल कर सकते हैं।

लैपटॉप की रखें सफाई

आपके डिवाइस की ओवरहीटिंग के लिए धूल-मिट्टी और कण भी जिम्मेदार हो सकते हैं। अगर आप अपने लैपटॉप की रोजाना सफाई नहीं करते हैं तो ये डिवाइस के गर्म होने का कारण बन सकता है।

सॉफ्टवेयर टूल का इस्तेमाल

बता दें कि बैटरी परफोर्मेंस को ऑप्टिमाइज करने के लिए कई सॉफ्टवेयर टूल की सुविधा दी जाती है। जिनकी मदद से बैटरी की हेल्थ का ख्याल रखा जा सकता है।

टेम्प्रेचर मेंटेन रहे

अगर टेम्प्रेचर ज्यादा हो या कम हो तो दोनों ही मामलों में बैटरी के डैमेज होने का खतरा होता है। इसलिए तेज धूप या गर्म कार में लैपटॉप का इस्तेमाल करने से बचें। ठीक इसी प्रकार लैपटॉप को अधिक चिलिंग एनवायरमेंट न रखें।

एक्सटर्नल डिवाइस का जरूरत के समय करें उपयोग

अगर आप लैपटॉप पर एक्सटर्नल डिवाइस का इस्तेमाल करते हैं तो बैटरी की अधिक खपत होती है। इसलिए जब यूएसबी ड्राइव्स और एक्सटर्नल हार्ड ड्राइव का इस्तेमाल न हो तो इन्हें अनप्लग रखें।

हेवी टास्क से दूर रखें

इसके अलावा लैपटॉप की बैटरी ड्रेन होने की सबसे बड़ी वजह डिवाइस में हेवी टास्क को परफोर्म करना है। क्योंकि, वीडियो वॉचिंग और गेम खेलने के कारण बैटरी की खपत में तेजी आती है। ऐसे में जब बैटरी ज्यादा चलाने की जरूरत हो तो ऐसे टास्क से दूर रहें।

Advertisement