Koo App Shutting Down: भारतीय माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफ़ॉर्म Koo, जिसे देश में ‘देसी ट्विटर’ के रूप से भी जाना जाता है, अब बंद होने जा रहा है। कंपनी के को-फाउंडर मयंक बिदावतका ने हाल ही में एक लिंक्डइन पोस्ट में इस बात की जानकारी दी है। Koo ने 2020 में भारत में लॉन्च होकर तुरंत ही लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा था, लेकिन अंततः में उसे अपनी जगह बनाने में सफलता नहीं मिली।
Koo ऐप को लेकर पिछले कुछ महीनों से अफवाहें फैली थीं कि यह बंद होने वाला है। हालांकि, अब तक कोई ऑफिसियल खबर नहीं थी पर अब इसकी पुष्टि कंपनी के को-फाउंडर द्वारा कर दी गयी है। उन्होंने बताया कि वे कई बड़ी इंटरनेट कंपनियों, ग्रुप्स और मीडिया हाउस ग्रुप्स के साथ बात कर चुके थे, लेकिन इन सब के बाद भी वो रिजल्ट नहीं निकला जो वो चाहते थे। इसलिए Koo एप को बंद करने का फैसला लिया गया है
हालात थे बेहाल
कंपनी के हालात कुछ समय से बेहाल चल रहे थे। अप्रैल 2023 में, कंपनी ने अपने करीब एक तिहाई कर्मचारियों को निकालने का फैसला किया था। इसके बावजूद, कू ने Accel और Tiger Global जैसे निवेशकों से 60 मिलियन डॉलर से अधिक की फंडिंग भी जुटाई थी, लेकिन यह उसे उस जगह तक नहीं पहुँचा सकी जहाँ Twitter ने सालों से अपनी प्रतिष्ठा स्थापित की है।
को-फाउंडर ने बताया कि Koo पर हर महीने लगभग 10 मिलियन एक्टिव यूजर्स होते थे, जिनमें से 2.1 मिलियन डेली एक्टिव यूजर्स थे। इसके अलावा, हर महीने लगभग 10 मिलियन पोस्ट और 9,000 से अधिक VIP अकाउंट्स भी होते थे। कू ऐप की बंद होने से पहले, इसने भारतीय सोशल मीडिया और माइक्रोब्लॉगिंग स्पेस में अपनी अलग पहचान बनाने की कोशिश की थी, लेकिन आखिरकार उसकी यात्रा यहाँ खत्म हो गई।
ये भी पढ़ें: Viral Video: दिल्ली AIIMS की डॉक्टर ने स्टेज पर किया ऐसा डांस, सोशल मीडिया पर मचा बवाल
पाकिस्तान की सिंध विधानसभा में 'बिहारी' शब्द को लेकर हंगामा हुआ। विधायक सैयद एजाज उल…
सर्दियों में रोजाना 5 प्रकार के ड्राई फ्रूट्स का सेवन करने से स्वास्थ्य को कई…
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है। इस…
टीवी की गोपी बहू यानी देवोलीना भट्टाचार्जी के घर किलकारी गूंजी है. एक्ट्रेस मां बन…
ट्रेन की जनरल बोगी में आग लग गई और हादसा बक्सर के टुड़ीगंज रेलवे स्टेशन…
अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग मौसम है और लोग अपने-अपने तरीके से ठंड से बचने की…