नई दिल्ली. बुधवार 12 सिंतबर को एप्पल कंपनी ने कैलिफोर्निया के स्टीव जॉब्स थियेटर में इवेंट के दौरान आईफोन X के तीन नए वेरियंट iPhone XS, iPhone XS Max और iPhone XR को लॉन्च कर दिया है. तीनों ही मॉडल पहले से ज्यादा अपग्रेडिड और फीचर्स से ज्यादा भरपूर बताए गए हैं. अमेरिका के बाजारों में ये फोन 19 सितंबर से प्री ऑर्डर होंगे. वहीं भारत समेत 21 देशों में 28 सितंबर से इन तीनों की बिक्री शुरू होगी. बता दें कि कंपनी ने एप्पल स्मार्ट वॉच 4 सीरीज भी लॉन्च की है.
जानें iPhone XS, iPhone XS Max और iPhone XR की कीमत
कंपनी ने iPhone XR Max का दाम 1099 डॉलर यानी करीब 80 हजार रुपए, iPhone XR की कीमत 749 डॉलर यानी करीब 54 हजार और iPhone XS के दाम 999 यानी करीब 72 हजार रुपए रखे हैं. जबकि आईफोन 7 की कीमत 449 डॉलर यानी करीब 32 हजार रुपए और iPhone 8 की कीमत घटाकर 559 डॉलर यानी करीब 40 हजार रुपए कर दी गई है.
जानें iPhone XS, iPhone XS Max के फीचर्स
iPhone XS, iPhone XS Max में कंपनी ने नॉच डिस्प्ले दिया है. ऐसे में iPhone XS में 5.8 इंच की सुपर रेटीना OLED डिस्प्ले दी गई है. जबकि iPhone
XS Max में 6.5 इंच की बड़ी स्क्रीन दी गई है. ये दोनों आईफोन्स डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंट होंगे. इसके साथ ही ये आपको गोल्ड, सिल्वर और स्पेस ग्रे कलर वेरिएंट में बाजारों में मिलेंगे. इन दोनों मॉडलों में A12 Bionic प्रोसेसर दिया गया है. वहीं क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 एसओसी चिपसेट दी गई है. फोटोग्राफी के लिए इन दोनों के कैमरे बेहतरीन हैं. iPhone XS में 12 मेगापिक्सल का वाइड एंगल का कैमरा दिया गया है.
जानें iPhone XR के फीचर्स
वहीं आईफोन XR में 6.1 इंच LCD की लिक्विड रेटीना डिस्प्ले दी गई है. इस आईफोन में बाकी दोनों मॉडलों की तरह 3D टच नहीं होगा. हालांकि कंपनी ने इसकी जगह हैपटिक टच की सुविधा दी है. इस आईफोन में आपको 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मिलेगा. वहीं बाकी आईफोन्स की तरह A12 Bionic चिपसेट इस फोन में दिया गया है.
नई दिल्ली: महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव खत्म हो गए हैं. अब लोगों को…
भारतीय महिला हॉकी टीम ने एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 का खिताब अपने नाम कर लिया…
महाराष्ट्र में सभी 288 सीटों पर बुधवार की शाम 5 बजे तक 58.22% मतदान हुआ.…
जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी ने कहा कि इतिहास के गड़े मुर्दे उखाड़ने…
साल 2024 में तीन बड़े चुनावों के एग्जिट पोल गलत साबित हुए हैं। ये वही…
एआर रहमान ने अपने पोस्ट में लिखा है कि हमने ग्रैंड थर्टी तक पहुंचने की…