iPhone 15: देश के बाज़ार में iPhone 14 को पेश हुए ज्यादा वक़्त हुआ नहीं कि iPhone 15 के चर्चे तेज़ है. अब iPhone 15 के लॉन्च होने के बारे में खबरें अभी से ही शुरू हो गई हैं। लोग अभी भी iPhone 15 को खरीदने को लेकर काफी बेक़रार नज़र आ रहे हैं. आपको बता दें, लॉन्च हुए iPhone 14 के प्रो मॉडल्स में बड़ी तब्दीली देखने को मिली थी. जिसे लेकर लोगों में काफी चर्चा भी रही थी.
आपको बता दें, iPhone 15 के लॉन्च होने से पहले ही इंटरनेट पर इसकी तस्वीरें छाई हुई है. बहरहाल अभी इन तस्वीरों को पुख्ता करार नहीं किया जा सकता क्योंकि अभी Phone 15 के पेश होने में वक़्त बाकी है. बताते चलें, इन्हीं सब के बीच अब एक नई खबर सामने आ रही है. यह खबर है iPhone 15 का एक शानदार मॉडल है, जो iPhone 15 Ultra है। दरअसल, iPhone 15 का ये मॉडल लीक हो गया है और इससे बाजार में हड़कंप मच गया है.
जानकारी के मुताबिक, iPhone 15 Ultra के लुक और डिजाइन के बारे में अहम बातें सामने आई हैं.यह जानकारी बताती है कि iPhone 15 का लुक कितना शानदार होगा। आपको इस iPhone 15 Ultra में घुमावदार किनारे देखने को मिलेंगे जो इस फोन को और भी प्रीमियम बनता है और इसे नेक्स्ट लेवल का एक्सपीरियंस देता है. बता दें. iPhone 15 Ultra का डिज़ाइन काफी हद तक आपको साल 2013 में रिलीज़ हुए iPhone 5C की याद दिला सकता है.
iPhone 15 Ultra में टाइटेनियम केसिंग होने की उम्मीद है जिससे कि यह बिल्ड क्वॉलिटी के मामले मे iPhone 5C से अलग होगा। बता दें, iPhone 5C में इस मटीरियल का इस्तेमाल नहीं किया गया है. ऐसे में iPhone 15 Ultra की कीमत और भी ज्यादा हो सकती है और इससे आपकी जेब पर और भी मार पड़ सकती है.
बता दें. टाइटेनियम स्टेनलेस स्टील से ज्यादा मजबूत होता है और इसका वजन भी काफी कम होता है. इसके साथ ही फ्रंट फेसिंग कैमरों के ज्यादा लॉस होने से डायनेमिक आइलैंड पहले से बड़ा होगा। आपको बता दें कि डुअल फ्रंट कैमरों की फोटो क्वॉलिटी में भारी बदलाव देखने को मिलेगा जिसकी किसी को भी उम्मीद नहीं होगी। iPhone 15 Ultra में इस बार लाइटनिंग पोर्ट का इस्तेमाल किया जा सकता है. जिससे कि iPhone 15 Ultra आपको बाकि मॉडल्स से ज्यादा बड़ा लग सकता है. इसके अलावा फ़िलहाल इस फ़ोन में और बदलाव के बारे में खबर नहीं है.
जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने कहा बीजेपी सरकार को कमजोर बताया और…
2024 का साल भारतीय खेलों के लिए विशेष रूप से यादगार रहा।
भारत की सैन्य शक्ति और रणनीति समय-समय पर विभिन्न घटनाओं और परिवर्तनों के माध्यम से…
सीएम योगी ने संभल, बहराइच मामले पर विधानसभा में कहा 1947 से अब तक 209…
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले चौकाने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी के अगले…
आजकल लोग यात्रा या किसी विशेष कार्यक्रम के लिए होटल और रूम ऑनलाइन बुक करना…