नई दिल्ली: भारत में आए दिन नए स्मार्टफोन लॉन्च होते रहते हैं। मोबाइल कंपनियां आए दिन नए-नए स्मार्टफोन को ग्राहकों के लिए बाजार में पेश करती है। भारत में realme उन चुनिंदा ब्रांड में से एक हैं जिन्होंने बहुत तेजी से मार्केट में अपनी छाप छोड़ी है। इस बीच कंपनी ने अपना नया स्मार्टफोन realme […]
नई दिल्ली: भारत में आए दिन नए स्मार्टफोन लॉन्च होते रहते हैं। मोबाइल कंपनियां आए दिन नए-नए स्मार्टफोन को ग्राहकों के लिए बाजार में पेश करती है। भारत में realme उन चुनिंदा ब्रांड में से एक हैं जिन्होंने बहुत तेजी से मार्केट में अपनी छाप छोड़ी है। इस बीच कंपनी ने अपना नया स्मार्टफोन realme gt 2 pro लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस फोन को 5G सीरीज के साथ लॉन्च किया है। आज हम आपको इस आर्टिकल में इस मोबाइल के पेपर वाइट कलर वैरिएंट का रिव्यू देने जा रहे हैं। रिव्यू में इस्तेमाल किया गया फोन 12gb रैम और 256 जीबी स्टोरेज वैरिएंट वाला है। आइए जानते हैं realme का फ़ोन रियल लाइफ में यूज़ करने में कैसा काम करता है।
किसी भी स्मार्टफोन का डिजाइन उसका फर्स्ट इंप्रेशन तय करता है। realme gt 2 pro में वैसे तो किसी भी realme के लेटेस्ट हैंडसेट जैसा ही डिजाइन है लेकिन रियर साइड में दी गई बायोपॉलीमर फिनिश इसके लुक को और प्रीमियम बनाती है। इस्तेमाल करने में ये फोन बेहतरीन एक्सपीरियंस देता है और इसका इन हैंड-फील इसके प्रीमियम होने का एहसास कराता है।
कुल मिलाकर इस फोन का डिजाइन किसी भी तरह से निराश नहीं करता है। मोबाइल के ओवरव्यू की बात करें तो फोन के राइट साइड में पावर बटन दी गई है ,जबकि लेफ्ट साइड में वॉल्यूम बटन मिलते हैं ऊपर की और प्राइमरी माइक्रोफोन और नीचे स्पीकर ग्रिल सेकेंडरी माइक्रोफोन, यूएसबी टाइप सी चार्जिंग पोर्ट और सिम कार्ड ट्रे मिलता है। इस स्मार्टफोन में इन डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। मोबाइल में 5000 एमएच की बैटरी होने के बाद भी इसका वजन सिर्फ 189 ग्राम है।
realme ने इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच की 2K रेजोल्यूशन वाली LPTO स्क्रीन दी है। मोबाइल में 120HZ की रिफ्रेश रेट और 1400 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है। इस्तेमाल करने के मामले में फोन की स्क्रीन बहुत स्मूथ और लाइट महसूस होती है। स्मार्टफोन की ब्राइटनेस इनडोर और आउटडोर दोनों ही स्थिति में अच्छी है। धूप में भी आप बिना किसी दिक्कत के बड़े ही आसानी से इस मोबाइल को यूज कर सकते हैं। मोबाइल फोन की स्क्रीन प्रोटक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास विक्टस दिया गया है।
realme gt 2 pro में आपको क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 8 जनरेशन 1 प्रोसेसर दिया गया है जो एक फ्लैगशिप प्रोसेसर है। गेमिंग और सामान यूज़ के मामले में फोन किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नही देता है। हालांकि लगातार कैमरा और गेमिंग करते वक्त हैंडसेट गर्म होता है और इससे परफॉर्मेंस पर थोड़ा असर जरूर पड़ता है।
रोजमर्रा के काम में आपको इसे लेकर चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। स्मार्टफोन में स्टीललेस स्टील वैपर कूलिंग फीचर है, जिसकी वजह से फोन तेजी से ठंडा होता है। हालांकि चार्जिंग के वक़्त फ़ोन थोड़ा गर्म जरूर होता है।
स्मार्टफोन एंड्राइड 12 पर बेस्ड realme UI3.0 पर काम करता है। realme यूआई के साथ आने वाले ब्लोटवेयर इस हैंडसेट में भी आपको देखने को मिलेंगे। हालांकि इनमें से ज्यादातर को आप डिलीट भी कर सकते हैं। स्मार्टफोन में इन डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है जो बेहतरीन तरीके से काम करता है। मोबाइल में आपको आँल्वेल ऑन डिस्पले, कैमरा नोटिफिकेशन लाइट जैसे फीचर भी मिलते हैं, जो छोटे-छोटे मगर काफी ज्यादा काम के हैं।
realme के इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसका मेन लेंस 50 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का माइक्रो कैमरा मिलता है। स्मार्टफोन में माइक्रोस्कोप कैमरा फीचर मिलता है जो छोटी से छोटी चीजों की भी फोटो क्लिक कर सकता है।
स्मार्टफोन में फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है, जिसकी परफॉर्मेंस बेहतरीन है। रिकॉर्डिंग के मामले में फोन से 8K रेजोल्यूशन तक की वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है। इस मोबाइल में डुअल व्यू वीडियो समेत कई ऑप्शन मिलते हैं।
इस मोबाइल में 5000mah की बैटरी दी गई है। इसमें 65 वॉट की चार्जिंग मिलती है, जिसकी मदद से आप मोबाइल को तेजी से चार्ज कर सकते है। मोबाइल को फुल चार्ज होने में 1 घंटे से कम वक्त लगता है। परफॉरमेंस के मामले मोबाइल की बैटरी बेहतरीन है।
इस स्मार्टफोन को कंपनी ने 49,999 की कीमत पर लॉन्च किया है जो इसे और भी दमदार खिलाड़ी बनाता है। डिस्पले, कैमरा और बैटरी के मामले में यह मोबाइल जबरदस्त है।
overall rating 8/10
मूसेवाला हत्याकांड: 30 गोलियों से छलनी किया शरीर, DGP ने बताया क्यों घटाई सिंगर की सुरक्षा