Advertisement
  • होम
  • टेक
  • सिर्फ 200 रुपये में मिल सकता है नेटफ्लिक्स का 800 रुपये वाला सबस्क्रिप्शन, जानिए कैसे

सिर्फ 200 रुपये में मिल सकता है नेटफ्लिक्स का 800 रुपये वाला सबस्क्रिप्शन, जानिए कैसे

नेटफ्लिक्स के सेक्रेड गेम्स ने ऑनलाइन सीरीज की दुनिया में तहलका मचा दिया. नेटफ्लिक्स देखते ही देखते सबसे ज्यादा चर्चित हो गया है. इसके सबस्क्रिप्शन प्राइस भी अमेजन प्राइम और हॉटस्टार जैसे ऑनलाइन माध्यमों से सबसे महंगा है. इसके बावजूद इसके सबसे महंगे प्लान को आप सबसे सस्ते में यूज कर सकते हैं. हम बता रहे हैं यह कैसे होगा.

Advertisement
Netflix Subscription charge
  • August 4, 2018 7:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. नेटफ्लिक्स ने भारत में अपनी पहली ओरिजिनल वेब सीरीज ‘सेक्रेड गेम्स’ से तहलका मचा दिया है. नेटफ्लिक्स की बढ़ती लोकप्रियता से यह तो साबित हो गया है कि लोग आजकल सिनेमाघरों के बजाय घर बैठे फिल्म, सीरियल आदि देखना पसंद कर रहे हैं. ऑनलाइन वीडियो देखने वालों की तादात बढ़ती जा रही है. नेटफ्लिक्स ने सेक्रेड गेम्स के जरिए ऑनलाइन की दुनिया में तहलका मचा दिया है. नेटफ्लिक्स के अलावा अमेजन प्राइम वीडियो, जी5 और वूट जैसे ऐप तेजी से लोकप्रिय हो रहे हैं. नेटफ्लिक्स का सबस्क्रिप्शन सबसे महंगा है फिर भी सबसे ज्यादा चर्चित है.

नेटफ्लिक्स फिलहाल तीन प्लान दे रहा है. इसका बेसिक प्लान 500 रुपये का है, स्टैंडर्ड प्लान 650 और प्रीमियम प्लान- 800 रुपये महीना का है. 800 रुपये का प्रीमियम प्लान लेकर कैसे आप सिर्फ 200 रुपये में इसका लाभ उठा सकते हैं इसके बारे में हम बता रहे हैं. दरअसल देखा जाए तो यह सबसे मुफीद प्लान है. इस प्लान में चार लोगों को सबस्क्रिप्शन मिल सकता है. यानि चार मोबाइल अथवा कंप्यूटर पर इसे अलग-अलग देखा जा सकता है. ऐसे में चार लोग 800 रुपये पे करेंगे तो प्रति व्यक्ति के हिसाब से हुआ 200 रुपये.

इसके अलावा आप 500 या 650 वाले प्लान का सबस्क्रिप्शन लेंगे तो घाटे में जाएंगे. क्योंकि 500 रुपये महीना वाले बेसिक प्लान में सिर्फ एक ही व्यक्ति लॉगिन कर सकता है. 650 रुपये वाले स्टेंडर्ड प्लान में एक आईडी से दो जगह लॉगिन हो सकता है. अगर 650/2 किया जाए तो यह 325 रुपया महीना बैठता है. इसके अलावा बचता है सबसे महंगा प्रीमियम प्लान. प्रीमियम प्लान 800 रुपये का है लेकिन इस आईडी से 4 जगह लॉगिन किया जा सकता है. अब 800/2 किया जाए तो प्रति व्यक्ति 200 रुपया महीना बैठता है. इस तरह से आप सबसे महंगे प्लान के जरिए सबसे सस्ती दर का लुत्फ उठा सकते हैं.

Tags

Advertisement