Twitter : Blue नहीं Grey Tick से होगी ऑफिशियल अकाउंट की पहचान

नई दिल्ली : ब्लू टिक के हट जाने को लेकर कई लोगों के मन में सवाल है. जहां अब नए नियमों के बाद ट्विटर पर ब्लू टिक वाले लोगों को इसके लिए पैसे देने पड़ेंगे. इतना ही नहीं जानकारी के अनुसार हर ट्विटर यूज़र को ट्विटर चलाने के लिए अब सब्सक्रिप्शन लेना होगा. ये प्लान […]

Advertisement
Twitter : Blue नहीं Grey Tick से होगी ऑफिशियल अकाउंट की पहचान

Riya Kumari

  • November 10, 2022 7:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : ब्लू टिक के हट जाने को लेकर कई लोगों के मन में सवाल है. जहां अब नए नियमों के बाद ट्विटर पर ब्लू टिक वाले लोगों को इसके लिए पैसे देने पड़ेंगे. इतना ही नहीं जानकारी के अनुसार हर ट्विटर यूज़र को ट्विटर चलाने के लिए अब सब्सक्रिप्शन लेना होगा. ये प्लान अब तक पांच देशों में ही आया है ख़बरों की मानें तो आने वाले दिनों में यह भारत में भी लॉन्च कर दिया जाएगा. लेकिन अब सवाल ये है कि अगर हर कोई ब्लू टिक को खरीद सकता है तो फिर किसी आम या ख़ास में अंतर क्या रह जाएगा. इसी को देखते हुए अब ट्विटर ने ग्रे टिक लाने का फैसला लिया है.

ग्रे टिक वालों हो जाएं खुश

ट्विटर पर पहले ऑफिशियल, राजनेताओं, सरकाई अकाउंट्स, मीडिया, कमर्शियल कंपनी और कुछ पब्लिक फिगर्स को ही ब्लू टिक दिया जाता था. अब ट्विटर की नई नीति कहती है कोई भी पैसे देकर इस ब्लू टिक को खरीद सकता है. लेकिन सवाल ये है कि आखिर बाकी सब में और ऑफिशियल, राजनेताओं, सरकाई अकाउंट्स, मीडिया, कमर्शियल कंपनी और कुछ पब्लिक फिगर्स के अकाउंट में क्या फर्क रह जाएगा. तो इसका समाधान भी अब ट्विटर ने निकाल लिया है. जहां ट्विटर अब ऑफिशियल, राजनेताओं, सरकाई अकाउंट्स, मीडिया, कमर्शियल कंपनी और कुछ पब्लिक फिगर्स के लिए ख़ास ग्रे टिक लेकर आने वाला है.

आएगा बड़ा बदलाव

कंपनी की प्रोडक्ट मैनेजर की डायरेक्टर एस्थर क्रॉफर्ड ने इस बात की जानकारी दी है. जहां उन्होंने अपने ट्विटर अकॉउंट से इस बारे में एक ट्वीट किया है. उन्होंने जो स्क्रीन शॉट शेयर किया है इसमें ट्विटर के अकाउंट को देखा जा सकता है जिसके आधिकारिक अकॉउंट पर ग्रे टिक दिखाई दे रहा है. हालांकि इसके साथ-साथ ब्लू टिक भी देखा जा सकता है. ट्विटर ने अब साफ़ कर दिया है कि इस ग्रे टिक को खरीदा नहीं जा सकता है और इसे उन लोगों को दिया जाएगा जिन्होंने पहले से ही ब्लू टिक हासिल किया हुआ है. इसके अलावा ग्रे टिक ऑफिशियल, राजनेताओं, सरकाई अकाउंट्स, मीडिया, कमर्शियल कंपनी और कुछ पब्लिक फिगर्स को ही दिया जाएगा. हालांकि कोई यूज़र इस ग्रे टिक के लिए किस तरह अप्लाई करेगा इस बारे में कोई डिटेल सामने नहीं आई है.

यह भी पढ़ें-

EWS आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट की मुहर, 3 सवालों के जवाब पर अदालत ने दिया फैसला

EWS आरक्षण को हरी झंडी, सुप्रीम कोर्ट ने गरीब सवर्णों के हक में दिया फैसला

Advertisement