Advertisement
  • होम
  • टेक
  • खाना पकाने के लिए अब Gas Cylinder की जरूरत नहीं! इस Cooker में झटपट बनाएं Dinner

खाना पकाने के लिए अब Gas Cylinder की जरूरत नहीं! इस Cooker में झटपट बनाएं Dinner

नई दिल्ली: न्यू टेक्नोलॉजी ने हमारी लाइफ को काफी हद तक आसान बना दिया है. रसोई गैस के दाम बेहद बढ़ गए हैं. ऐसे में इंडक्शन की मदद से बिजली के जरिए आसानी से खाना बनाया जा सकता है. अब Kent ने अपना नया Kent Multi Cooker में लॉन्च कर किया है. यह शानदार मल्टी-कुकिंग […]

Advertisement
  • July 27, 2022 5:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: न्यू टेक्नोलॉजी ने हमारी लाइफ को काफी हद तक आसान बना दिया है. रसोई गैस के दाम बेहद बढ़ गए हैं. ऐसे में इंडक्शन की मदद से बिजली के जरिए आसानी से खाना बनाया जा सकता है. अब Kent ने अपना नया Kent Multi Cooker में लॉन्च कर किया है. यह शानदार मल्टी-कुकिंग एप्लायंस आम घरों से लेकर बैचलर्स, हॉस्टलर्स और सभी के लिए बेहतरीन तरीका है क्योंकि इसमें खाना पकाना बेहद आसान है. Kent Multi Cooker में आप अपने ब्रेकफास्ट , लंच या डिनर के लिए इडली, टेस्टी नूडल्स आदि कुछ भी अपना पसंदीदा खाना मिनटों में तैयार कर सकते हैं. चलिए जानते हैं इसके बारे में..

 

Kent Multi Cooker मिनटों में झटपट बना देता है खाना

 

 

Kent Multi Cooker में 800 वॉट का हाई-पावर मोटर है जो खाना पकाने के लिए विभिन्न व्यंजनों को स्टीम एंड बॉयलिंग देकर पकाती है. आप इसमें अंडे भी उबाल सकते हैं, इसके अलावा इडली, नूडल्स और मोमोज बना सकते हैं. इसके साथ ही स्टीमवाली सब्जियां और मसाला चाय भी बना सकते हैं.

 

Kent Multi Cooker में खास बात यह है कि ये तेजी से खाने के अनुसार बदले गए मोड में चला जाता है. इससे आपका खाना बनाना तेज होने के साथ-साथ आसान हो जाता है. इसके टैम्परेचर रिस्पॉन्स के चलते, यह खाना पकाने की प्रक्रिया को भी तेज कर देता है और आप काफी कम समय में स्वादिष्ट व्यंजन बना कर खा सकते हैं.

Kent Multi Cooker Price In India

Kent Multi Cooker की कीमत लगभग तीन हजार रुपए है. जी हाँ, ये आपको केवल 2,900 रुपये में मिल जाता है और यह सभी प्रमुख होम एप्लायंसेज स्टोर्स और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर बिक्री के लिए उपलब्ध है.

यह भी पढ़ें :

बीजेपी MYY फॉर्मूला: पीएम मोदी राजस्थान बीजेपी की लगाएंगे नैया पार, चुनावों में फिर ‘MYY’ फॉर्मूला बनेगा संकटमोचन

भारत में ओमिक्रोन सबवैरिएंट BA.4 का पहला केस मिला, इन्साकाग ने की पुष्टि, जानें क्या है ये नया वैरिएंट?

Advertisement