Twitter-FB के बाद Sharechat में भी छटनी, 100 लोगों को दिखाया बाहर का रास्ता

नई दिल्ली. जब से एलन मस्क ने ट्विटर का अधिग्रहण किया है तब से कंपनी में नए-नए बदलाव हो रहे हैं. उन्हीं बदलावों में से एक है छंटनी, जब से एलन मस्क ने ट्विटर का अधिग्रहण किया है तब से कंपनी में पुराने कर्मचारियों की छटनी की जा रही है. इसी कड़ी में, मेटा ने […]

Advertisement
Twitter-FB के बाद Sharechat में भी छटनी, 100 लोगों को दिखाया बाहर का रास्ता

Aanchal Pandey

  • December 2, 2022 7:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली. जब से एलन मस्क ने ट्विटर का अधिग्रहण किया है तब से कंपनी में नए-नए बदलाव हो रहे हैं. उन्हीं बदलावों में से एक है छंटनी, जब से एलन मस्क ने ट्विटर का अधिग्रहण किया है तब से कंपनी में पुराने कर्मचारियों की छटनी की जा रही है. इसी कड़ी में, मेटा ने भी कर्मचारियों की छटनी शुरू कर दी. और मंदी की आशंक के चलते अमेजन जैसी कंपनियों में बड़े पैमाने पर छंटनी के बाद अब भारत में भी कर्मचारियों को नौकरी से निकाला जा रहा है. भारतीय सोशल मीडिया ऐप ShareChat ने अपने यहां काफी सारे कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है. इतना ही नहीं कंपनी ने अपने फैंटसी स्पोर्ट प्लेटफॉर्म Jeet11 को भी बंद कर दिया है और इसके कर्मचारियों को निकाल दिया है.

वैसे आपको बता दें ShareChat को मोहल्ला टेक प्राइवेट लिमिटेड ऑपरेट करती है और इस कंपनी को फंडिंग करने वालों में Google, Twitter, Snap और Tiger Global जैसी कंपनियां शामिल हैं, ऐसे में जब ये कंपनियां छटनी कर रही हैं तो sharechat में भी छटनी होना तो स्वाभाविक है.

इतने कर्मचारियों पर होगा असर

दरअसल, ShareChat की ओर से कर्मचारियों की छंटनी ऐसे वक्त में की गई है, जब दुनियाभर में टेक कंपनीज अपने बिजनेस को री-स्ट्रक्चर कर रही हैं और कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा रही हैं. खबरों के मुताबिक, शेयरचैट के कर्मचारियों की संख्या 2300 है और इस छंटनी का असर लगभग 100 लोगों पर पड़ने वाला है, गौरतलब है, इससे पहले ट्विटर, मेटा,एमेजन और गूगल भी कर्मचारियों की छटनी कर चुकी है. इस समय आर्थिक मंदी का दौर चल रहा है ऐसे में कंपनियां अपने कर्मचारियों को बाहर कर रही हैं.

 

रूस-यूक्रेन युद्ध: बाइडेन और मैक्रों की ये शर्त मानकर क्या पुतिन रोक देंगे तबाही मचाने वाली जंग?

Flipkart Sale: सेल में मिल रहा मात्र 999 रुपये में 5G स्मार्टफोन, जानें इससे जुड़े सभी ऑफर्स

Advertisement