नई दिल्ली: रिलायंस जियो और वायकॉम18 के मर्जर के बाद भारत में एक नया OTT प्लेटफॉर्म लॉन्च हो सकता है। इस सप्ताह के अंत तक यह मर्जर पूरा होने की उम्मीद है और इसके बाद जियोसिनेमा और डिज्नी+ हॉटस्टार को एक साथ मिलाकर एक नया प्लेटफॉर्म ‘जियोस्टार’ सामने आ सकता है। इस प्लेटफॉर्म के लिए एक नया डोमेन, jiostar.com भी लाइव हो चुका है, हालांकि इस पर फिलहाल Jio Star Coming Soon लिखा हुआ है।
हाल ही में खबर आई थी कि एक दिल्ली के ऐप डेवलपर ने jiohotstar.com डोमेन खरीदा था. यह मानते हुए कि मर्जर के बाद जियो और हॉटस्टार इस डोमेन को खरीदने के लिए उससे संपर्क करेंगे। हालांकि जियो ने जियोहॉटस्टार डोमेन के बजाय जियोस्टार डोमेन को चुना गया है। सोशल मीडिया यूजर @yabhishekhd ने बताया कि नए OTT प्लेटफॉर्म ‘Jio Star’ के बारे में कहा जा सकता है कि इसकी स्ट्रीमिंग सेवाएं 14 नवंबर से शुरू हो सकती हैं। इसके बाद जियोसिनेमा और डिज्नी+ हॉटस्टार दोनों का कंटेंट एक ही प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगा।
आपको बता दें कि डिज्नी+ हॉटस्टार अब तक भारत की टॉप स्ट्रीमिंग सर्विसेस में से एक है, जिसके 500 मिलियन से अधिक डाउनलोड हो चुके हैं, जबकि वायकॉम18 के जियोसिनेमा के 100 मिलियन से ज्यादा डाउनलोड हैं। इन दोनों का मर्जर होने के बाद जियोस्टार प्लेटफॉर्म भारत का सबसे बड़ा OTT प्लेटफॉर्म बन जाएगा और सीधे तौर पर प्राइम वीडियो और नेटफ्लिक्स को चुनौती देगा।
ये भी पढ़ें: Airport पर अब बैग ढूंढ़ने में नहीं होगी परेशानी, जानें iPhone का ये नया फीचर
अपनी ही बेटी से एक मुस्लिम पिता ने चौथी शादी रचाई है। इस मामले को…
आज भाजपा संगठन के चुनाव को लेकर बैठक करेगी। भाजपा अध्यक्ष 30 नवंबर से पहले…
शीतकालीन सत्र में सबसे ज्यादा नजर वक्फ बिल पर टिकी रहेगी। इस बिल को लेकर…
IMD ने मछुआरों के लिए चेतावनी जारी की है. दक्षिण केरल तट और लक्षद्वीप क्षेत्र…
कालाष्टमी व्रत का विशेष महत्व है। भगवान काल भैरव का व्रत रखने से जीवन में…
दुष्कर्म का यह मामला सिधौली कोतवाली इलाके का है। किशोरी ने आरोप लगाया है कि…