JIO का नया लैपटॉप "4G JioBook" लॉन्च, जानिए फीचर्स

नई दिल्ली : रिलायंस कंपनी की तरफ से एक नया और ताकतवर 4G JioBook लैपटॉप लॉन्च कर दिया है। हर उम्र के हिसाब से इसे तैयार किया गया है। इस JioBook में ढेर सारी ख़ासियत मौजूद हैं। इस जियोबुक में एडवांस जियो के ओएस ऑपरेटिंग सिस्टम का सपोर्ट दिया गया है. इसकी डिज़ाइन की बात करें तो स्टाइलिश और फ़ीचर कनेक्टेड है। जियोबुक हर उम्र के व्यक्ति के लिए सीखने या सीखने का एक अलग ही अनुभव देता है। ऑनलाइन क्लासेज लेनी हो, कोडिंग सीखनी हो या फिर मीटिंग ज्वाइन करनी हो, ऑनलाइन ट्रेनिंग देनी लेनी हो, हर तरह से आपकी मदद कर सकता है। कीमत केवल ₹16,499 है

• 4G JioBook भारत का पहली लर्निंग लैपटॉप है। जिसमे हम अलग प्रकार का अनुभव करेंगे।

• 5 अगस्त को लॉन्च होगी 4G JioBook

• ऑनलाइन ख़रीदे, जैसे रिलायंस के ऑफिसियल साइट ”रिलायंस डिजिटल” या अमेज़न से या फिर रिटेल स्टोर से।

रिलायंस रिटेल का कहना है कि, “हमेशा हमारी यह कोशिश रहती है कि हम आपके लिए कुछ ऐसा लाएं, जिससे आप कुछ नया सीख सके और ज़िंदगी को आसान बना सके। नई जियोबुक हर उम्र के यूज़र्स के लिए बनी है, जिसमें बहुत सारे एडवांस फ़ीचर जोड़े गए हैं और जोड़ने के कई तरीके हैं। जियोबुक, सीखने के लिए एक अच्छा बदलाव होगा।

जियोबुक के बहुत सारे नए फ़ीचर

• स्टाइलिश डिज़ाइन के साथ

• मैट फ़िनिश जिससे और ज्यादा गुड लुकिंग

• अल्ट्रा स्लिम यानी पोर्टेबल

• केवल 990 ग्राम वजन

• 2 गीगाहर्ट्स ऑक्टा प्रोसेसर के साथ

• 4 GB, LPDDR 4 RAM

• 64 GB मेमरी, साथ में जोड़ें 256 GB का SD Card

• इंफ़िनिटी key-board

• 2 USB पोर्ट और HDMI का भी पोर्ट

• 11.6 इंच का एंटी-ग्लेयर डिस्प्ले

Tags

"JioBook 2023cominkhabarjagranJioBook 2jiobook 2023 featuresJiobook 2023 priceJioBook 2023 price in Indiajiobook 2023 specificationsjiobook ka price"
विज्ञापन