नई दिल्ली: दिवाली के अवसर पर रिलायंस जियो ने अपने 49 करोड़ यूजर्स के लिए एक खास ऑफर पेश किया है. बता दें कि तेजी से बढ़ते इंटरनेट डेटा के उपयोग को ध्यान में रखते हुए जियो ने दिवाली धमाका ऑफर लॉन्च किया है, जिसमें ग्राहकों को पूरे एक साल के लिए फ्री इंटरनेट की सुविधा दी जा रही है। जियो का यह ऑफर फेस्टिव सीजन को ध्यान में रखते हुए दिया जा रहा है.
जियो का यह नया दिवाली धमाका ऑफर उन यूजर्स के लिए है जो रिलायंस डिजिटल या MyJio Store से 20,000 रुपये की शॉपिंग करेंगे। इस शॉपिंग के बाद यूजर्स एक साल तक फ्री इंटरनेट का लाभ उठा सकेंगे। वहीं ऑफर का लाभ उठाने के लिए 3 नवंबर तक का समय दिया गया है। इसके अलावा जियो यूजर्स को 2,222 रुपये में 3 महीने का जियो एयर फाइबर प्लान भी उपलब्ध करा रहा है, जो हाई-स्पीड 5G इंटरनेट का एक्सपीरिएंस देगा।
जियो ने अपने एयर फाइबर यूजर्स के लिए भी खास ऑफर तैयार किया है। बता दें कंपनी ने दिवाली ऑफर के तहत यूजर्स को नवंबर 2024 से अक्टूबर 2025 तक के लिए एडवांस रिचार्ज में कुल 12 कूपन्स देने का फैसला किया है। ये कूपन्स हर महीने के हिसाब से दिए जाएंगे और इनका मूल्य मौजूदा जियो एयर फाइबर प्लान के बराबर होगा। यूजर इन कूपन्स को रिलायंस डिजिटल, माय जियो ऐप, जियो पॉइंट या जियो मार्ट डिजिटल एक्सक्लूसिव स्टोर पर रिडीम कर सकते हैं।
जियो का यह दिवाली धमाका ऑफर खासतौर पर उन यूजर्स के लिए फायदेमंद है जो अक्सर अपनी डेटा लिमिट से परेशान रहते हैं। यह ऑफर उन्हें बिना किसी रुकावट के एक साल तक फ्री इंटरनेट का उपयोग करने का अवसर प्रदान करेगा। इसके साथ ही, इस फ्री इंटरनेट ऑफर में हाई स्पीड 5G डेटा का भी मिलेगा।
यह भी पढ़ें: दिवाली की खरीदारी का जादू सर चढ़कर बोला, बाजारों में धनतेरस से पहले भारी भीड़
महाराष्ट्र के अमरावती में महानुभाव आश्रम के शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए भागवत ने…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ग्रेग चैपल ने विराट कोहली के हालिया खराब फॉर्म को लेकर…