नई दिल्ली: रिलायंस जियो ने अपने यूजर्स के लिए एक नई और आकर्षक योजना पेश की है, जिसके तहत यूजर्स अब अपनी पसंद के नंबर को चुन सकते हैं। इस स्कीम को “जियो च्वॉइस नंबर” नाम दिया गया है. इस स्कीम के तहत यूजर्स सिर्फ 499 रुपये की फीस देकर अपना मनपसंद नंबर चुन सकते है. इस योजना में यूजर्स अपने पसंद के नंबर के आखिरी 4-6 अंकों को कस्टमाइज कर सकते हैं। यदि कोई विशेष नंबर उपलब्ध नहीं है, तो जियो उस यूजर के पिनकोड के आधार पर अन्य विकल्प भी प्रदान करेगा।
“जियो च्वॉइस नंबर” स्कीम विशेष रूप से JioPlus पोस्टपेड यूजर्स के लिए है। इसमें यूजर्स को एक नया सिम कार्ड भी दिया जाएगा। वहीं इस योजना का लाभ उठाने के लिए यूजर्स को सबसे पहले रिलायंस जियो की वेबसाइट पर जाकर https://www.jio.com/selfcare/choice-number पर विजिट करना होगा। यहां पर यूजर को अपना JioPostpaid Plus नंबर और OTP डालकर वेरिफाई करना होगा। इसके बाद एक नया पेज खुलेगा, जहां यूजर अपनी पसंद के 4-6 अंक, नाम, और पिनकोड दर्ज कर सकते हैं। इसके बाद पिनकोड के अनुसार उपलब्ध नंबरों की लिस्ट दिखाई जाएगी, जिसमें से यूजर अपना पसंदीदा नंबर चुन सकते हैं और पेमेंट करके नया सिम कार्ड ले सकते हैं।
इसके अलावा यूजर्स इस योजना का लाभ माई जियो ऐप के माध्यम से भी उठा सकते हैं। इसके लिए यूज, ऐप में अपने जियो पोस्टपेड नंबर को दर्ज कर “चुना हुआ नंबर” विकल्प पर क्लिक करें। फिर अपना नाम, पिनकोड और पसंद के आखिरी 4-5 अंक डालकर “उपलब्ध नंबर दिखाएं” पर क्लिक करें। रिलायंस जियो की यह नई योजना प्रीमियम यूजर्स के साथ-साथ बाकी यूजर्स के लिए भी फायदेमंद साबित होगी। इससे वे अपने पसंदीदा नंबर को आसानी से ले सकेंगे।
यह भी पढ़ें: WhatsApp पर आया इंस्टाग्राम जैसा एक नया फीचर, क्या अब प्राइवेसी हो जाएगी खत्म
आज से यानि 2025 से 2039 के बीच पैदा हुए बच्चों को जेनरेशन बीटा कहा…
आईएमडी की रिपोर्ट के मुताबिक, 2 जनवरी को मौसम में बदलाव की उम्मीद है. मौसम…
नया साल सकारात्मक ऊर्जा और नई उम्मीदों का प्रतीक होता है। इस दिन की शुरुआत…
भारतीय सिनेमा की बेहतरीन एक्ट्रेस विद्या बालन आज अपना 46वां जन्मदिन मना रही हैं। विद्या…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…
IMD के मुताबिक बताया गया कि बर्फीली हवाओं के कारण यूपी में ठंड और ठिठुरन…