Advertisement
  • होम
  • टेक
  • Jio Vivo Cricket Offer: वीवो वी15 और वी15 प्रो खरीदने पर जियो ग्राहकों को 10 हजार रुपये का फायदा, जानें कैसे उठाए लाभ

Jio Vivo Cricket Offer: वीवो वी15 और वी15 प्रो खरीदने पर जियो ग्राहकों को 10 हजार रुपये का फायदा, जानें कैसे उठाए लाभ

Jio Vivo Cricket Offer: पॉप-अप सेल्फी कैमरा वाले वीवो वी15 (Vivo V15) और वीवो वी15 प्रो (Vivo V15 Pro) मोबाइल फोन की खरीद पर रिलायंस जियो अपने ग्राहकों के लिए जियो वीवो क्रिकेट ऑफर लेकर आया है. इस ऑफर के जरिए जियो यूजर्स वीवो के दोनों स्मार्टफोन्स की खरीद पर 10,000 रुपये और 3.3 टीबी इंटरनेट डेटा का फायदा उठा सकते हैं.

Advertisement
Reliance Jio vivo cricket offer benefit on vivo v15 and v15 pro
  • April 12, 2019 9:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो के दो लेटेस्ट स्मार्टफन वीवो वी15 (Vivo V15) और वीवो वी15 प्रो (Vivo V15 Pro) की खरीद पर रिलायंस जियो ऑफर दे रहा है. देश की सबसे बड़ी 4जी नेटवर्क टेलीकॉम कंपनी जियो ने जियो वीवो क्रिकेट ऑफर निकाला है. जिसके जरिए जियो ग्राहक वीवो वी15 और वीवो वी15 प्रो की खरीद पर 10,000 रुपये और 3.3 टीबी इंटरनेट डेटा तक के बेनिफिट पा सकते हैं.

जियो वीवो क्रिकेट ऑफर के फायदे-
जियो वीवो क्रिकेट ऑफर में रिलायंस जियो यूजर्स वीवो वी15 और वी15 प्रो मोबाइल फोन पर अधिकतम 10,000 रुपये तक का फायदा ले सकते हैं. जिसमें से 6,000 रुपये जियो यूजर्स को रिचार्ज कैशबैक के रूप में मिलेंगे. वहीं 4,000 रुपये के पेटीएम, मिंत्रा, क्लीयरट्रिप जैसे अलग-अलग ई-कॉमर्स वेबसाइट और प्लेटफॉर्म के कूपन मिलेंगे.

साथ ही 6,000 रुपये के कैशबैक का फायदा जियो यूजर्स को केवल 299 रुपये के प्रीपेड रिचार्ज प्लान पर ही मिलेगा. जियो यूजर्स 299 के हर रिचार्ज पर 150 रुपये कैशबैक राशि में से उपयोग कर सकेंगे. इस ऑफर में यूजर्स अधिकतम 40 बार रिचार्ज करा सकेंगे.

जियो वीवो क्रिकेट ऑफर का लाभ कैसे लें-
यह ऑफर सिर्फ रिलायंस जियो के ग्राहकों के लिए ही है. जियो यूजर्स 6 मार्च से 3 जून 2019 तक इस ऑफर का लाभ ले सकते हैं. यानी कि जियो वीवो क्रिकेट ऑफर का फायदा उठाने के लिए आपको 6 मार्च से 3 जून के बीच वीवो फोन खरीदना होगा. यह ऑफर सिर्फ वीवो के वी 15 और वी 15 प्रो की खरीद पर उपलब्ध है. कोई दूसरा वीवो फोन खरीदने पर यह ऑफर मान्य नहीं है.

आपको बता दें वीवो वी 15 स्मार्टफोन अभी 22,990 रुपये और वीवो वी 15 प्रो 28,990 रुपये की कीमत पर बिक्री के लिए उपलब्ध है. दोनों फोन को कंपनी ने पॉप सेल्फी कैमरा के साथ लॉन्च किया था. दोनों को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स पर खरीद सकते हैं.

Honor 8A Pro Launched: शानदार कैमरे के साथ ऑनर 8ए प्रो मोबाइल फोन लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स के बारे में

RealMe 3 Pro India Launch: भारत में 22 अप्रैल को लॉन्च होगा रियलमी 3 प्रो, शाओमी नोट 7 प्रो को देगा टक्कर

Tags

Advertisement