नई दिल्ली. रिलायंस जियो 4जी डाउनलोड स्पीड के मामले में टॉप पर बना हुआ है. हैरानी की बात है कि प्रतिद्वंदी एयरटेल की तुलना में जियो की 4जी डाटा स्पीड दोगुनी है. टेलीकॉम रेग्युलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने जनवरी के आंकड़े जारी किए हैं. रिलायंस जियो की औसत 4जी नेटवर्क स्पीड 18.8 एमबीपीएस दर्ज की गई. वहीं एयरटेल की स्पीड सिर्फ 9.5 एमबीपीएस रही. एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया में 2जी, 3जी और 4जी नेटवर्क मौजूद हैं लेकिन जियो सिर्फ 4जी नेटवर्क देता है.
ट्राई रिपोर्ट के मुताबिक वोडाफोन की औसत स्पीड 6.7 एमबीपीएस रही. जबकि 4जी के मामले में आइडिया 5.5 एमबीपीएस थी. यूं तो वोडाफोन और आइडिया का मर्जर हो चुका है लेकिन फिर भी ट्राई ने दोनों की परफॉर्मेंस अलग-अलग मापी है. साल 2018 में भी रिलायंस जियो औसत 4जी स्पीड के मामले में टॉप पर था. पिछले 13 महीनों से वह इस पायदान पर काबिज रहा है. लेकिन अपलोडिंग स्पीड के मामले में आइडिया टॉप पर है.
अक्टूबर से दिसंबर के बीच कंपनी की अपलोडिंग स्पीड में गिरावट देखी गई थी लेकिन जनवरी में आइडिया और वोडाफोन ने रफ्तार पकड़ी है. जनवरी में आइडिया 4जी की औसत अपलोडिंग स्पीड 5.8 एमबीपीएस रही. इसके बाद 5.4 एमबीपीएस की स्पीड के साथ वोडाफोन का नंबर है. वहीं तीसरे नंबर पर जियो है, जिसकी अपलोडिंग स्पीड 4.4 एमबीपीएस है. 3.8 एमबीपीएस स्पीड के साथ एयरटेल चौथे पायदान पर है. मायस्पीड एप्लिकेशन के जरिए ट्राई रियल टाइम बेसिस पर ट्राई डाटा जमा करता है. रिलायंस जियो के मार्केट में आने के बाद टेलीकॉम जगत में खलबली मच गई है. बेहद सस्ती दरों पर मुकेश अंबानी की कंपनी ग्राहकों को डाटा उपलब्ध करा रही है, जिसे देखते हुए अन्य कंपनियों को भी अपने दामों में कमी करनी पड़ी.
सऊदी में होने वाली मेगा नीलामी भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे शुरू होगी. नीलामी दो…
सर्वदलीय बैठक का आयोजन संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने…
नई दिल्ली: भारत के युवा ओपनर यशस्वी जयसवाल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 161 रन की…
कलौंजी एक आयुर्वेदिक औषधि है जो कई स्वास्थ्य लाभ प्रदान करती है। इसे अगर शहद…
पदी के जन्म की एक कथा है। जिसके अनुसार, राजा द्रुपद ने द्रोणाचार्य का अपमान…
यह MMS सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसके बाद डिजिटल प्राइवेसी और ऑनलाइन…