Advertisement
  • होम
  • टेक
  • Jio Tops 4G Download Speed: एयरटेल के मुकाबले दोगुनी है रिलायंस जियो की 4जी स्पीड, आइडिया अपलोडिंग में अव्वल

Jio Tops 4G Download Speed: एयरटेल के मुकाबले दोगुनी है रिलायंस जियो की 4जी स्पीड, आइडिया अपलोडिंग में अव्वल

Jio Tops 4G Download Speed: 4G डाउनलोड स्पीड के मामले में जियो ने एयरटेल को फिर पछाड़ दिया है. जियो की तुलना में एयरटेल की डाउनलोड स्पीड आधी है. वहीं अपलोडिंग स्पीड के मामले में आइडिया टॉप पर है. इसके बाद वोडाफोन का नंबर है.

Advertisement
Jio Tops 4G Download Speed
  • February 16, 2019 9:34 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. रिलायंस जियो 4जी डाउनलोड स्पीड के मामले में टॉप पर बना हुआ है. हैरानी की बात है कि प्रतिद्वंदी एयरटेल की तुलना में जियो की 4जी डाटा स्पीड दोगुनी है. टेलीकॉम रेग्युलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने जनवरी के आंकड़े जारी किए हैं. रिलायंस जियो की औसत 4जी नेटवर्क स्पीड 18.8 एमबीपीएस दर्ज की गई. वहीं एयरटेल की स्पीड सिर्फ 9.5 एमबीपीएस रही. एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया में 2जी, 3जी और 4जी नेटवर्क मौजूद हैं लेकिन जियो सिर्फ 4जी नेटवर्क देता है.

ट्राई रिपोर्ट के मुताबिक वोडाफोन की औसत स्पीड 6.7 एमबीपीएस रही. जबकि 4जी के मामले में आइडिया 5.5 एमबीपीएस थी. यूं तो वोडाफोन और आइडिया का मर्जर हो चुका है लेकिन फिर भी ट्राई ने दोनों की परफॉर्मेंस अलग-अलग मापी है. साल 2018 में भी रिलायंस जियो औसत 4जी स्पीड के मामले में टॉप पर था. पिछले 13 महीनों से वह इस पायदान पर काबिज रहा है. लेकिन अपलोडिंग स्पीड के मामले में आइडिया टॉप पर है.

अक्टूबर से दिसंबर के बीच कंपनी की अपलोडिंग स्पीड में गिरावट देखी गई थी लेकिन जनवरी में आइडिया और वोडाफोन ने रफ्तार पकड़ी है. जनवरी में आइडिया 4जी की औसत अपलोडिंग स्पीड 5.8 एमबीपीएस रही. इसके बाद 5.4 एमबीपीएस की स्पीड के साथ वोडाफोन का नंबर है. वहीं तीसरे नंबर पर जियो है, जिसकी अपलोडिंग स्पीड 4.4 एमबीपीएस है. 3.8 एमबीपीएस स्पीड के साथ एयरटेल चौथे पायदान पर है. मायस्पीड एप्लिकेशन के जरिए ट्राई रियल टाइम बेसिस पर ट्राई डाटा जमा करता है. रिलायंस जियो के मार्केट में आने के बाद टेलीकॉम जगत में खलबली मच गई है. बेहद सस्ती दरों पर मुकेश अंबानी की कंपनी ग्राहकों को डाटा उपलब्ध करा रही है, जिसे देखते हुए अन्य कंपनियों को भी अपने दामों में कमी करनी पड़ी.

Vodafone Red iPhone Forever Plan: वोडाफोन लाया नया पोस्टपेड प्लान, आईफोन यूजर्स को मिलेगा एक्स्ट्रा फायदा

Jio Missing Airtel Vodafone on Valentines Day: रिलायंस जियो ने वैलेंटाइन डे पर एयरटेल, वोडाफोन और दूसरी कंपनियों को लिखा मिस यू

Tags

Advertisement