Advertisement

jio reacharge: 56 दिनों के लिए मिल रहा है 100 GB नेट और फ्री कालिंग, कीमत बस इतनी

jio reacharge: भारत में jio के प्रीपेड प्लान्स को बहुत ज्यादा पसंद किया जाता है, इसके पीछे की वजह ये है कि सस्ते प्लान्स में भी jio आपको अच्छी खासी फैसिलिटी देती है. ऐस में अगर आप भी वैलिडिटी ज्यादा चाहते हैं और बार-बार रीचार्ज करने से बचना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए […]

Advertisement
jio reacharge: 56 दिनों के लिए मिल रहा है 100 GB नेट और फ्री कालिंग, कीमत बस इतनी
  • September 3, 2022 7:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

jio reacharge: भारत में jio के प्रीपेड प्लान्स को बहुत ज्यादा पसंद किया जाता है, इसके पीछे की वजह ये है कि सस्ते प्लान्स में भी jio आपको अच्छी खासी फैसिलिटी देती है. ऐस में अगर आप भी वैलिडिटी ज्यादा चाहते हैं और बार-बार रीचार्ज करने से बचना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए jio का एक ऐसा ही प्रीपेड प्लान लेकर आए हैं जो आपके लिए काफी पसंदीदा साबित हो सकता है. जी हां, दरअसल हम जिस jio प्लान की बात कर रहे हैं उसकी वैलिडिटी लगभग 2 महीने यानी कि पूरे 56 दिनों की है. तो आइये इस प्लान के बारे में सब कुछ जानते हैं.

 

ये है प्लान

jio के जिस प्लान के बारे में हम आपको बता रहे हैं उसकी कीमत 533 रुपये है. इसके साथ ही आपको बता दें कि ये प्लान 56 दिनों की वैलिडिटी के साथ मार्केट में मौजूद है. इसे अगर आप एक बार रीचार्ज कर लेते हैं तो लगभग दो महीनों तक आपको फिर से रीचार्ज करवाने के बारे में तो सोचना नहीं पड़ेगा. करीब दो महीने का ये प्लान उन लोगों के लिए काफी बेहतरीन ऑप्शन है जो अपने काम में काफी ज्यादा बीजी रहते हैं और अपना रिचार्ज करवाना भी भूल जाते हैं.

इस प्लान की खासियत

jio के एस प्रीपेड रिचार्ज प्लान में आपको काफी सारी सुविधाएं मिलती हैं. इन सुविधाओं में आपको 56 दिनों की वैधता दी जाती है. इसके साथ ही साथ इस प्लान में आपको 112 GB डाटा भी दिया जाता है, जो हर दिन का 2GB डाटा होता है. इस प्लान के तहत आपको 56 दिनों तक अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की फैसिलिटी दी जाती है.

 

इतना ही नहीं आप हर रोज 100 s.m.s. का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें आपको jio टीवी ऐप, jio सिनेमा के साथ ही jio सिक्योरिटी और jio क्लाउड का सब्सक्रिप्शन भी बिल्कुल फ्री दिया जाता है.

 

 

यह भी पढ़ें :

Delhi Excise Case: बीजेपी बोली- ‘अरविंद केजरीवाल का अहंकार टूटेगा, AAP के पास सवालों का नहीं है जवाब’

मनीष सिसोदिया का दावा! बीजेपी ने मेरे खिलाफ सभी सीबीआई, ईडी मामलों को बंद करने की रखी पेशकश

Advertisement