Jio Missing Airtel Vodafone on Valentines Day: टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने वैलेंटाइन डे के मौके पर एयरटेल, वोडाफोन, आइडिया और अन्य टेलीकॉम कंपनियों की चुटकी ली है. जियो ने वैलेंटाइन डे पर एक ट्वीट कर अपनी प्रतिद्वंदी कंपनियों को याद किया है.
नई दिल्ली. वैलेंटाइन डे के मौके पर टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने अपनी प्रतिद्वंदी कंपनियों के लिए एक कविता लिखी है. इस कविता के जरिए जियो ने एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया जैसी कंपनियों की चुटकी ली है. रिलायंस जियो ने गुरुवार को वैलेंटाइन डे के मौके पर एक कविता ट्वीट की. जिसमें कंपनी ने दूसरी टेलीकॉम कंपनियों को याद किया है. जियो ने हैपी वैलेंटाइन डे के साथ ही लिखा कि सिम स्लॉट-2 में पहले जो हमारे पड़ोसी हुआ करते थे वो अब कहीं दिखाई नहीं देते हैं.
Roses are red,
Violets are blue,
Once a neighbour in SIM slot 2,
Where are you? 🤔Happy Valentine's Day. #WithLoveFromJio
— Reliance Jio (@reliancejio) February 14, 2019
दरअसल, जियो की सेवा सितंबर 2016 में शुरू हुई थी. तब लोग वोडाफोन, एयरटेल और आइडिया जैसी कंपनियों की सिम का इस्तेमाल करते थे. जियो ने शुरुआत में आकर्षक और सस्ते ऑफर देकर ग्राहकों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया. धीरे-धीरे लोग अपने 4 जी मोबाइल में जियो सिम का इस्तेमाल करते लगे. ड्यूअल सिम मोबाइल में एक स्लॉट में जियो तो दूसरे में किसी अन्य कंपनी की सिम होती थी. लेकिन अब जियो ने भारत में अपना नेटवर्क जमा लिया है. कम समय में ज्यादा से ज्यादा उपभोक्ताओं को अपनी ओर खींच लिया है जिससे दूसरे प्रतिद्वंदियों के एक्टिव यूजर्स में कमी भी आई. इसी पर चुटकी लेते हुए रिलायंस जियो ने दूसरी कंपनियों को याद करते हुए एक कविता ट्वीट की और उन्हें वैलेंटाइन डे विश किया.
WhatsApp Group Feature: जल्द ही व्हाट्सएप के अनचाहे ग्रुप से मिलेगी मुक्ति, आप चाहेंगे तभी कोई ग्रुप चैट में जोड़ पाएगा
Xiaomi Mi 9: स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर के साथ शाओमी Mi 9 होगा लॉन्च, सीईओ ने किया कंफर्म