Advertisement
  • होम
  • टेक
  • Jio IUC Free 30 Minutes Airtel Voda Plans: रिलायंस जियो आईयूसी में ग्राहकों को लुभाने के लिए दे रहा 30 मिनट फ्री टॉकटाइम और 10 जीबी फ्री डेटा प्लान, जानें एयरटेल और वोडा के भी प्लान्स

Jio IUC Free 30 Minutes Airtel Voda Plans: रिलायंस जियो आईयूसी में ग्राहकों को लुभाने के लिए दे रहा 30 मिनट फ्री टॉकटाइम और 10 जीबी फ्री डेटा प्लान, जानें एयरटेल और वोडा के भी प्लान्स

Jio IUC Free 30 Minutes Airtel Voda Plans, Reliance Jio, Airtel or vodafone free data plan: रिलायंस जियो आईयूसी में ग्राहकों को लुभाने के लिए 30 मिनट का फ्री टॉकटाइम दे रहा है. इस टॉकटाइम के बाद ग्राहकों को बात करने के लिए बैलेंस डलवाना होगा. जियो ने चार आईयूसी प्लान निकाले हैं. इन प्लान्स में 10 जीबी तक का फ्री डेटा भी ग्राहकों को दिया जा रहा है. वहीं एयरटेल और वोडाफोन भी ग्राहकों के लिए खास प्लान लाए हैं जिनमें 10 से 100 रुपये के रिचार्च करवाने होंगे. इन सभी कंपनियों के प्लान्स की जानकारी नीचे जानें.

Advertisement
Jio IUC Free 30 Minutes Airtel Voda Plans
  • October 14, 2019 2:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. पिछले हफ्ते, रिलायंस जियो ने अपने ग्राहकों के लिए घोषणा करते हुए जानकारी दी कि 31 दिसंबर 2019 तक आउटगोइंग कॉल के लिए भुगतान करना होगा. आईयूसी शुल्क का मुकाबला करने के लिए रिलायंस जियो ने कॉल शुल्क लागू किए. जियो के इस कदम को लेकर बड़े पैमाने पर विवाद हुआ. जियो के पास अपने ग्राहकों के लिए झटका कम करने के लिए कुछ है. दरअसल जो ग्राहक वर्तमान में अपने जियो नंबरों पर एक नया रिचार्ज कर रहे हैं, उन्हें अन्य नेटवर्क पर आउटगोइंग कॉल के लिए 30 मिनट का मुफ्त आईयूसी मिनट मिलेगा. जियो ने सार्वजनिक रूप से इसकी घोषणा नहीं की है लेकिन नए रीचार्ज करने वाले ग्राहकों को एसएमएस से सूचित किया जा रहा है.

बता दें कि फ्री टॉकटाइम 17 अक्टूबर से पहले रिचार्ज करने वाले ग्राहकों को ही मिलेगा. इसके अलावा जियो ने ग्राहकों के लिए 4 आईयूसी प्लान पेश किए हैं. ये सभी ऑफर के साथ टॉकटाइम प्लान्स हैं जो 10 रुपये से लेकर 100 रुपये तक की कीमत में हैं. ऑफर में ग्राहकों को डाटा मिलेगा. 10 रुपये के प्लान में ग्राहक को 124 आईयूसी मिनट्स नॉन-जियो यूजर्स के लिए और 1 जीबी डाटा मिलेगा. 20 रुपये के प्लान में 249 आईयूसी मिनट्स नॉन-जियो यूजर्स के लिए और 2 जीबी मिलेगा. 50 रुपये के प्लान में 656 आईयूसी मिनट्स नॉन-जियो यूजर्स के लिए और 5 जीबी डाटा मिलेगा. 100 रुपये के प्लान में 1362 आईयूसी मिनट्स नॉन-जियो यूजर्स के लिए और 10 जीबी डाटा मिलेगा.

जियो को टक्कर देने के लिए एयरटेल और वोडाफोन भी ऐसे प्लान्स लाए हैं. एयरटेल ने 10 रुपये के प्लान में 7.47 रुपये का टॉकटाइम दिया है. इसके 100 रुपये के प्लान में 100 रुपये का फुल टॉकटाइम मिलेगा. वहीं वोडाफोन ने 10 रुपये के प्लान में 7.47 रुपये का टॉकटाइम दिया है. 50 रुपये के प्लान में 39.37 रुपये का टॉकटाइम मिलेगा. ग्राहकों को 100 रुपये के प्लान में 100 रुपये का फुल टॉकटाइम मिलेगा. ग्राहकों को अब सभी ऑपरेटर के सिम में रिचार्ज करवाने होंगे.

Also read, ये भी पढ़ें: JIO IUC Top Up Plan: एयरटेल वोडाफोन आयडिया ग्राहकों ने रिलायंस जियो पर मारे 13500 करोड़ के मिस्ड कॉल, दूसरे नेटवर्क फोन करने पर JIO आईयूसी टॉप अप से 6 पैसे प्रति मिनट कॉल चार्ज, कुछ डेटा फ्री

Reliance Jio Free Call Stopped: जिन रिलायंस जियो यूजर्स ने 9 अक्टूबर तक रिचार्ज कराया, वे उठा सकते हैं फ्री कॉलिंग का फायदा

Reliance Jio Phone Diwali 2019 Offer: दिवाली पर रिलायंस जियो का धमाका, सिर्फ 699 रुपये में खरीदें जियो फोन

Jio Fiber Features Facilities Services Plan: रिलायंस जियो फाइबर ग्राहक हाई स्पीड इंटरनेट, टीवी वीडियो कॉल, होम नेटवर्किंग, सिक्युरिटी सर्विलांस, गेमिंग, फ्री कॉलिंग समेत इन सुविधाओं का उठाएंगे लाभ

Tags

Advertisement