नई दिल्ली. Jio Fiber Titanium 8499 plan INR: देश के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने रिलायंस जियो फाइबर टेटा टैरिफ प्लान्स का ऐलान कर दिया है. जियो फाइबर के प्लान 699 रुपये से लेकर 8449 रुपए तक है. रिलायंस जियो फाइबर के 6 प्लान हैं- ब्रॉन्ज, सिल्वर, गोल्ड, डायमंड, प्लेटिनम और टाइटेनियम. कंपनी का ब्रॉन्ज प्लान 699 रुपये का, सिल्वर प्लान 849 रुपये का, गोल्ड प्लान1299 रुपये का, प्लेटिनम प्लान 3999 रुपये का और टाइटेनियम प्लान 8499 रुपये का है. जियो फाइबर के इन प्लान्स पर 100 एमबीपीएस से 1जीबीपीएस तक हाईस्पीड डाटा दिया जा रहा है. जियो फाइबर ब्रॉडबैंड के 6 प्लान में सबसे मंहगा 8499 रुपये की कीमत वाला टाइटेनियम पैक काफी शानदार है.
जानिए क्या है जियो फाइबर के टाइटेनियम पैक की खासियतें
जियो फाइबर का टाइटेनियम पैक काफी शानदार है. 8449 रुपये की कीमत वाले इस पैक में ग्राहक को 1जीबीपीएस की शानदार स्पीड मिल रही है. इसके साथ ही यूजर्स को 5000 जीबी डेटा इस्तेमाल करने के लिए मिलेगा. वहीं देशभर के किसी भी कोने में बात करने के लिए फ्री वॉयस कॉलिंग सुविधा भी दी गई है. जियो फाइबर के टाइटेनियम की सबसे खास बात यह है कि इसमें ग्राहक को 43 इंच का एचडी 4K टीवी सेट भी मिलेगा.
जियो फाइबर का ब्रॉन्ज प्लान
ब्रॉन्ज प्लान जियो फाइबर सर्विस का पहला प्लान है. इसकी कीमत 699 रुपये है. इस प्लान में यूजर्स को 10 एमबीपीएस की स्पीड से डेटा मिलेगा. इसके साथ ही प्लान में यूजर्स को 30 जिनों की वैलिडिटी भी मिलेगी. इस प्लान में यूजर्स को 100 जीबी डेटा के साथ 50 जीबी का अतिरिक्त डेटा कुल मिलाकर 150 जीबी डेटा मिलेगा. इस प्लान का सब्सक्रिप्शन लेने वाले यूजर्स भारत में कहीं भी वॉाइस कॉलिंग कर पाएंगे. वॉइस कॉलिंग सुविधा फ्री में मिलेगी. टीवी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए ग्राहक को 1200 रुपये प्रति वर्ष के हिसाब से चुकाने होंगे.
रिलायंस जियो फाइबर का सिल्वर प्लान
रिलायंस जियो फाइबर के सिल्वर प्लान कीमत 849 रुपये है, जिसमें यूजर्स को 100 एमबीपीएस की स्पीड से 200 जीबी प्लस 200 जीबी कुल मिलाकर 400 जीबी इंटरनेट डेटा मिलेगा. सिल्वर प्लान में भी यूजर्स फ्री वॉइस कॉलिंग, टीवी वीडियो कॉलिंग और कॉन्फ्रेंसिंग, होम नेटवर्किंग समेत कई सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे.
रिलायंस जियो फाइबर का गोल्ड प्लान
रिलायंस जियो फाइबर के गोल्ड प्लान की कीमत 1299 रुपए है. इसमें यूजर्स को 250 एमबीपीएस की स्पीड से डेटा की सुविधा मिलेगी. यूजर्स को 750 जीबी इंटरनेट डेटा मिलेगा. इस प्लान में भी यूजर्स को फ्री वॉइस कॉलिंग, सेट टॉफ बॉक्स, वीडियो कॉलिंग कॉन्फ्रेंसिंग जैसे कई शानदार फीचर्स मिलेंगे.
रिलायंस जियो फाइबर का डायमंड प्लान
रिलायंस जियो फाइबर के डायमंड प्लान की कीमत 2499 रुपये है. डायमंड प्लान में यूजर्स को 500 एमबीपीएस की स्पीड से हाईस्पीड इंटरनेट सेवा मिलेगी. इस प्लान में यूजर्स को 1500 जीबी का डेटा मिलेगा. इसके अलाव अन्य प्लान की तरह डायमंड प्लान के यूजर्स को फ्री वॉइस कॉलिंग, टीवी वीडियो कॉलिंग, गेमिंग, होम नेटवर्किंग आदि सुविधाएं मिलेंगी.
रिलायंस जियो फाइबर का प्लेटिनम प्लान
रिलायंस जियो फाइबर के प्लेटिनम प्लान की कीमत 3999 रुपये. इस प्लान में ग्राहकों को 1जीबीपीएस की डेटा स्पीड मिलेगी. इस प्लान में यूजर्स को 2500 जीबी इंटरनेट डेटा मिलेगा. साथ ही प्लेटिनम प्लान में यूजर्स को भारत में फ्री वॉइस कॉलिंग, टीवी वीडियो कॉलिंग और कॉन्फ्रेंसिंगस गेमिंगस होम नेटवर्किंग,डिवाइस सिक्योरिटी जैसी शानदार सुविधाएं मिलेंगी. साथ ही यूजर्स को 32 इंच का एचडी टीवी सेट भी मिलेगा.
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बहुमत के फैसले में रिकॉर्ड पर कोई गलती नहीं पाई…
आज का दिन कुछ राशियों के लिए विशेष लाभदायक साबित हो सकता है। माँ लक्ष्मी…
तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के लड़ाके इस वक्त पाकिस्तान में खूब बवाल काट रहे हैं। टीटीपी…
आमतौर पर लोगों को लगता है कि बड़े लिंग वाले पुरुष ज्यादा आकर्षक और सेक्स…
दिल्ली चुनाव में अपना खोया जनाधार वापस पाने के लिए कांग्रेस भी एड़ी-चोटी का ज़ोर…
एक ओर विपक्ष का कहना है कि महाकुंभ में मुस्लिम दुकानदारों को जगह मिलनी चाहिए,…