नई दिल्ली. Jio Fiber Silver Plan 849 INR: रिलायंस जियो ने 5 सितंबर, गुरुवार को जियो फाइबर (JioFiber) के पैक और योजनाओं का खुलासा किया. भारत में 1,600 शहरों में फाइबर ब्रॉडबैंड सेवा को व्यावसायिक रूप से लॉन्च किया गया. ब्रॉडबैंड की स्पीड 100 एमबीपीएस से शुरू होगी और 1 जीबीपीएस तक की सभी योजनाओं पर 699 रुपये से लेकर 8,499 रुपये प्रति माह का खर्च आएगा.
सिल्वर प्लान यूजर्स को 849 रुपये में 100Mbps पर इंट्रोडक्टरी ऑफर के रूप में 200GB+ 200GB अतिरिक्त डेटा मिलेगा. यह प्लान पूरे भारत में मुफ्त वॉयस कॉल, टीवी वीडियो कॉलिंग और कॉन्फ्रेंसिंग, जीरो-लेटेंसी गेमिंग, होम नेटवर्किंग और डिवाइस को स्पोर्ट करेगा.
ब्रोंज प्लान यूजर्स की कीमत 699 रुपये है. ब्रॉन्ज प्लान के तहत 699 रुपये प्रति महीने पर 100 एमबीपीएस की स्पीड के साथ 100GB + 50GB डेटा मिल रहा है. अगर आप 1 साल का प्लान खरीदते हैं तो 8,388 रुपये चुकाने होंगे. इसमें आपको 100Mbpsकी स्पीड मिलेगी. इसमें 2400 जीबी डाटा , अनलिमिटेड कॉलिंग और जियो एप्स के सब्सक्रिप्शन मिलेंगे. इसके साथ ही ग्राहकों को देशभर में फ्री वॉयस कॉल सुविधा, टीवी वीडियो कॉलिंग सुविधा के साथ ही गेमिंग सपोर्ट भी करेगा. 12 महीने का प्लान पर 6 वॉट का ब्लूटूथ स्पीकर, 4के सेटटॉप बॉक्स, जियो होम गेटवे फ्री मिलेगा.
रिलायंस जियो फाइबर डायमंड (Reliance Jio Diamond) पैक की कीमत 2,499 रुपये है और यह 500Mbps तक की स्पीड के साथ 1250GB + 250GB हाई-स्पीड डेटा प्रदान करता है. रिलायंस जियो फाइबर डायमंड प्लान के तहत देशभर में फ्री वॉयस कॉलिंग फैसिलिटी, टीवी वीडियो कॉलिंग एंड कॉन्फ्रेंसिंग, जीरो लैटेंसी गेमिंग, होम नेटवर्किंग और डिवाइस सिक्योरिटी समेत अन्य सुविधाएं मिलेंगी.
टाइटेनियम प्लान की कीमत 8,499 रुपये प्रति माह होगी और यह 1 जीबीपीएस की स्पीड प्रदान करेगा. हालांकि, सब्सक्राइबर को एक महीने में 5000GB तक डेटा मिलेगा. साथ ही वॉयस कॉलिंग, वीडियो कॉलिंग, गेमिंग, होम नेटवर्किंग और पांच सदस्यों के साथ डिवाइस सुरक्षा भी मिलेगी. हालांकि, ग्राहकों को वीआर अनुभव और प्रीमियम सामग्री (फर्स्ट डे-फर्स्ट शो फिल्में, विशेष खेल सामग्री पैक) के लिए प्लेटफॉर्म एसेस भी मिलेगा.
रिलायंस जियो फाइबर प्लेटिनम प्लान की कीमत 3,999 रुपये प्रति माह है. इस प्लान के साथ, सब्सक्राइबर्स को 1Gbps तक की स्पीड और 2500GB का अनलिमिटेड डेटा मिलेगा, इसके बाद, गति 1Mbps मिलेगी. देशभर में फ्री वॉयस कॉलिंग फैसिलिटी, टीवी वीडियो कॉलिंग एंड कॉन्फ्रेंसिंग, जीरो लैटेंसी गेमिंग, होम नेटवर्किंग और डिवाइस सिक्योरिटी समेत अन्य सुविधाएं मिलेंगी.
सीएम योगी ने कहा कि कुंभ में ऐसे लोगों का हम स्वागत करेंगे जो खुद…
द गार्जियन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी मुस्लिम जो इस गैंग से जुड़े हुए…
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…
दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन तबीयत अचानक बिगड़ गई…
वास्तु शास्त्र में सुबह उठने के बाद कुछ कार्य करने पर प्रतिबंध है जिन्हे करने…
फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसे बीच में ही रोकना पड़ा है.…