Advertisement
  • होम
  • टेक
  • Jio Fiber Gold 1299 plan: रिलायंस जियो गीगा फाइबर ब्रॉडबैंड लॉन्च, 1299 रुपए के गोल्ड पैक में मिलेगी फ्री कॉल, इंटरनेट, 4K टीवी समेत ये सभी सुविधाएं

Jio Fiber Gold 1299 plan: रिलायंस जियो गीगा फाइबर ब्रॉडबैंड लॉन्च, 1299 रुपए के गोल्ड पैक में मिलेगी फ्री कॉल, इंटरनेट, 4K टीवी समेत ये सभी सुविधाएं

Jio Fiber Gold 1299 Plan: मुकेश अंबानी की रिलायंस का जियो गीगा फाइबर ब्रॉडबैंड लॉन्च हो गया है. जियो ने नई सर्विस में 6 प्लान दिए हैं जिसमें 1299 रुपए का गोल्ड प्लान काफी शानदार बताया जा रहा है. जानें क्या हैं जियो गीगा फाइबर के गोल्ड प्लान की खासियतें.

Advertisement
Jio Fiber Gold Plan 1299 INR: Reliance Jio launches Jio Fiber Gold Plan of 1299 Rupees with 500 GB Data, Free voice call, TV Video Call, Gaming, Security, First Day First Show
  • September 5, 2019 7:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. भारत के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी ने रिलायंस जियो गीगा फाइबर ब्रॉडबैंड कनेक्शन सर्विस लॉन्च कर दी है. टेलिकॉम सेक्टर में क्रांति मानी जा रहे रिलायंस के इस ब्रॉडबैंड सर्विस में प्लान की कीमत 699 रुपए से लेकर 8 हजार 499 रुपए तक रखी गई है. साथ ही 100 एमबीपीएस से 1 जीबीपीएस तक की इंटरनेट स्पीड दी जा रही है. जियो गीगा फाइबर ब्रॉडबैंड को 6 प्लान के साथ लॉन्च किया गया है. इनमें मासिक प्लान को गोल्ड पैक कहा गया है जिसके लिए यूजर्स प्रतिमाह 1299 रुपए का भुगतान करेंगे.

क्या हैं जियो गीगा फाइबर के गोल्ड पैक की खासियतें
जियो गीगा फाइबर का गोल्ड पैक काफी शानदार बताया जा रहा है. 1299 रुपए की कीमत वाले इस पैक में ग्राहक को 250 एमबीपीएस की अच्छी स्पीड मिलेगी. साथ ही 500 जीबी+250 जीबी डेटा पूरे महीने के लिए मिलेगा. वहीं देशभर के किसी भी कोने में बात करने के लिए फ्री-वॉयस कॉलिंग सुविधा भी दी गई है. जियो गीगा फाइबर के गोल्ड प्लान की सबसे ज्यादा खास बात है कि इसमें ग्राहक को 4k स्मार्ट टेलिविजन भी मिलेगा.

क्या है रिलायंस जियो फाइबर का ब्रॉन्ज प्लान

699 रुपये की कीमत वाले ब्रॉन्ज प्लान में ग्राहकों को 100 mbps की स्पीड के साथ 100जीबी + 50जीबी डेटा मिल रहा है. साथ ही ग्राहकों को देशभर में फ्री वॉयस कॉल सुविधा, टीवी वीडियो कॉलिंग सुविधा के साथ ही गेमिंग सपोर्ट दिया गया है.

क्या है रिलायंस जियो फाइबर का सिलवर प्लान

849 रुपये की कीमत वाले रिलायंस जियो फाइबर सिल्वर प्लान में ग्राहकों को 100 एमबीपीएस की स्पीड और 200GB + 200GB डेटा दिया जा रहा है. साथ ही प्लान के तहत देशभर में फ्री वॉयस कॉलिंग, टीवी वीडियो कॉलिंग एंड कॉन्फ्रेंसिंग, होम नेटवर्किंग, जीरो लैटेंसी गेमिंग और डिवाइस सिक्योरिटी समेत अन्य सुविधाएं दी जाएंगी.

 

क्या है रिलायंस जियो फाइबर का डायमंड प्लान

2,499 रुपये की रकम वाले रिलायंस जियो फाइबर डायमंड प्लान में ग्राहकों को 500 एमबीपीएस की स्पीड के साथ 1250GB + 250GB डेटा मिल रहा है. साथ ही डायमंड प्लान के तहत देशभर में फ्री वॉयस कॉलिंग, टीवी वीडियो कॉलिंग एंड कॉन्फ्रेंसिंग, जीरो लैटेंसी गेमिंग, होम नेटवर्किंग और डिवाइस सिक्योरिटी समेत अन्य सुविधाएं दी जा रही हैं.

क्या है रिलायंस जियो फाइबर का प्लैटिनम प्लान

3,499 रुपये की कीमत वाले रिलायंस जियो फाइबर प्लैटिनम प्लान में ग्राहकों को एक GBPS की स्पीड के साथ 2,500 जीबी डेटा मिल रहा है. प्लैटिनम प्लान के तहत देशभर में फ्री वॉयस कॉलिंग, जीरो लैटेंसी गेमिंग, होम नेटवर्किंग, टीवी वीडियो कॉलिंग एंड कॉन्फ्रेंसिंग और डिवाइस सिक्योरिटी समेत अन्य सुविधाएं मिल रही हैं. वहीं ग्राहकों को प्रीमियम कंटेंट सर्विस सपोर्ट के साथ वर्चुअल रिएलिटी एक्सपीरियंस भी मिलेगा.

क्या है रिलायंस जियो फाइबर का टाइटैनियम प्लान

8,499 रुपये के रिलायंस जियो फाइबर टाइटैनियम प्लान में ग्राहकों को एक GBPS की स्पीड के साथ 5 हजार जीबी डेटा मिल रहा है. रिलायंस जियो फाइबर टाइटैनियम प्लान के तहत फ्री वॉयस कॉलिंग फैसिलिटी, टीवी वीडियो कॉलिंग, कॉन्फ्रेंसिंग, जीरो लैटेंसी गेमिंग, होम नेटवर्किंग, डिवाइस सिक्योरिटी समेत कई दूसरी सुविधाएं मिलेंगी. इस प्लान में यूजर्स को प्रीमियम कंटेंट सर्विस सपोर्ट के साथ शानदार वर्चुअल रिएलिटी एक्सपीरियंस भी मिलेगा.

Jio Fiber Broadband Service Launch: यहां मिलेगा जियो फाइबर ब्रॉडबैंड के रजिस्ट्रेशन, प्लान, कीमत समेत आपके सभी सवालों का जवाब

Reliance Jio Fiber Launch: जियो गीगा फाइबर ब्रॉडबैंड कनेक्शन के पुराने ग्राहकों को मिल रहे ऑफर्स आज होंगे खत्म, लॉन्च के बाद नया प्लान करना होगा सब्सक्राइब

Tags

Advertisement