Advertisement
  • होम
  • टेक
  • Jio Diwali Cashback Offer 2018: रिलायंस जियो का दिवाली धमाका, रिचार्ज पर दे रहा 100% कैशबैक, ऐसे उठाएं लाभ

Jio Diwali Cashback Offer 2018: रिलायंस जियो का दिवाली धमाका, रिचार्ज पर दे रहा 100% कैशबैक, ऐसे उठाएं लाभ

Jio Diwali Cashback Offer 2018: रिलायंस जियो दिवाली पर धमाकेदार कैशबैक ऑफर दे रहा है. जियो रिचार्ज पर 100% कैशबैक दे रहा है. इसका लाभ उठाने के लिए कुछ शर्तें भी रखी गई हैं.

Advertisement
Jio Diwali Cashback Offer 2018
  • November 1, 2018 1:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. त्यौहार के सीजन को देखते हुए रिलायंस जियो यूजर्स को दिवाली पर धमाकेदार ऑफर दे रहा है. रिलायंस जियो अपने यूजर्स के लिए रिचार्ज पर 100 फीसदी कैशबैक दे रहा है. कैशबैक का ऑफर जियो के प्राइम मेंबर्स को दिया जा रहा है. जियो ने 149 रुपये या उससे ऊपर वाले रिचार्ज अमाउंट पर ही कैशबैक की सुविधा दी है. जियो यूजर्स 30 नवंबर से पहले रिचार्ज कराकर इस ऑफर का फायदा उठा सकते हैं.

जियो रिचार्ज पर 100 फीसदी कैशबैक रिलायंस कूपन के तौर पर दे रहा है. 149, 198, 299, 349, 398, 399, 448, 449 498, 509, 799,999,1699, 1999, 4999 और 9999 रुपये के रिचार्ज पर 100 फीसदी कैशबैक दे रहा है. इस के कूपन रिलायंस डिजीटल के तौर पर आपको मिलेंगे. कैशबैक के ये कूपन माय जियो ऐप में आएंगे जो ऑनलाइन और ऑफलाइन, दोनों ही तरीकों से रिडीम किए जा सकते हैं. कैशबैक वाउचर सिर्फ रिलायंस डिजीटल स्टोर से ही रिडीम कराए जा सकेंगे.

कैशबैक का वाउचर रिडीम कराने के लिए शॉपिंग करना जरूरी है. इन्हें रिडीम कराने के लिए आपको कम से कम 5000 रुपये की शॉपिंग करनी होगी. 500 रुपये से ज्यादा के रिचार्ज पर एक से ज्यादा कूपन दिए जाएंगे और एक बिल में एक ही कूपन रिडीम कराया जा सकता है. माना कि आपने 1699 रुपए का रिचार्ज कराया. इस पर रिलायंस आपको 500 रुपये के दो और 200 रुपये का एक कूपन देगा. इनका लाभ लेने के लिए आपको तीन बार 5000 रुपये की शॉपिंग करनी होगी क्योंकि एक बिल में एक ही कूपन लगेगा. शियोमी और सैमसंग के स्मार्टफोन, सैमसंग और लेनोवो के टैबलेट आदि के प्रॉडक्ट की खरीद पर इन कूपन को रिडीम नहीं किया जा सकता.

Flipkart Big Diwali Sale: 1 नवंबर से शुरू हो रही फ्लिपकार्ट बिग दिवाली सेल, स्मार्टफोन से लेकर घरेलू सामान पर मिलेंगे शानदार ऑफर्स

Reliance Jio Phone Gift Card Launch: दिवाली से पहले रिलायंस का धमाका, जियो फोन गिफ्ट कार्ड लॉन्च, मिलेंगे ये बेहतरीन ऑफर्स

Tags

Advertisement