Advertisement
  • होम
  • टेक
  • Jio का बंपर धमाका, ग्राहकों को मिलेगी 15 दिन से ज्यादा की एक्स्ट्रा वैलिडिटी

Jio का बंपर धमाका, ग्राहकों को मिलेगी 15 दिन से ज्यादा की एक्स्ट्रा वैलिडिटी

नई दिल्ली: देश में आजादी के जश्न के तैयारियां काफी जोर-शोर से चल रही हैं और इसी जश्न का मजा दोगुना करने के लिए Jio अपने यूज़र्स के लिए नया प्लान ले कर आ गया है. आपको बता दें कि देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर Jio अपने कस्टमर्स को बड़ा ही शानदार […]

Advertisement
Jio
  • August 13, 2022 7:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: देश में आजादी के जश्न के तैयारियां काफी जोर-शोर से चल रही हैं और इसी जश्न का मजा दोगुना करने के लिए Jio अपने यूज़र्स के लिए नया प्लान ले कर आ गया है. आपको बता दें कि देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर Jio अपने कस्टमर्स को बड़ा ही शानदार तोहफा देने जा रही है. बता दें कि ये ऑफर Jio के फाइबर कनेक्शंस के लिए है. जी हाँ, दरअसल Jio अपने फाइबर कनेक्शन को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाना चाहती है और यही वजह है कि इस ऑफर की शुरुआत की गई है. चलिए आपको डिटेल में बताते हैं कि क्या है ये ऑफर?

क्या है ये ऑफर

Jio अपने इस ऑफर के तहत Jio Fiber को ज्यादा से ज्यादा यूजर्स तक पहुंचाने के की तैयारी में लगी है. इसके लिए कंपनी ने ‘हर घर तिरंगा, हर घर जियो फाइबर’ से एक ऑफर शुरू किया है. बता दें कि इस ऑफर के तहत जो लोग नया फाइबर कनेक्शन खरीदेंगे उन्हें ज्यादा दिनों के लिए वैलिडिटी दी जाएगी. वहीं इस ऑफर में जो लोग Fiber Postpaid Entertainment Bonanza प्लान सब्सक्राइब करेंगे, उन्हें15 दिनों की एक्स्ट्रा वैलिडिटी का लाभ मिलेगा. इसके साथ ही आपको बता दें, ये सिर्फ नये ग्राहकों के लिए लागू है जिसका मतलब है कि जो लोग नया कनेक्शन लेंगे सिर्फ वही इस ऑफर का लाभ उठा पाएंगे.

Jio ‘Har Ghar JioFiber’ ऑफर

Jio Fiber में कस्टमर्स को 15 दिन की अलग से जो वैलिडिटी मिलेगी, उसके लिए ग्राहकों को 499 रुपये, 599 रुपये, 799 रुपये और 899 रुपये वाले प्लान की खरीदने पड़ेंगे. इन प्लान्स को खरीदने के बाद ही ग्राहक इस दमदार ऑफर का लाभ ले पाएंगे. Jio का ये ऑफर 6 या 12 महीने के प्लान पर लागू रहेगा। ऐसे में जो लोग इस ऑफर का लाभ उठाना चाहते हैं, उन्हें इसके लिए 19 अगस्त तक अपना प्लान एक्टिवेट करवा लेना होगा। जी हां तभी आपको इस ऑफर का फायदा मिल पाएगा नहीं तो आप नया कनेक्शन लेने के बाद भी इस दमदार ऑफर का मज़ा नहीं ले पाएंगे.

 

यह भी पढ़ें :

बीजेपी MYY फॉर्मूला: पीएम मोदी राजस्थान बीजेपी की लगाएंगे नैया पार, चुनावों में फिर ‘MYY’ फॉर्मूला बनेगा संकटमोचन

भारत में ओमिक्रोन सबवैरिएंट BA.4 का पहला केस मिला, इन्साकाग ने की पुष्टि, जानें क्या है ये नया वैरिएंट


Advertisement