• होम
  • टेक
  • यूजर्स की मौज, Jio और Airtel ने घटाएं अपने रिचार्ज प्लान्स के दाम, 210 रुपये हुआ सस्ता

यूजर्स की मौज, Jio और Airtel ने घटाएं अपने रिचार्ज प्लान्स के दाम, 210 रुपये हुआ सस्ता

टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) के आदेश के बाद Jio, Airtel और Vi ने अपने वॉइस और SMS प्लान की कीमतों में कटौती की है। Jio ने 458 रुपये के प्लान को घटाकर 448 रुपये और 1,958 रुपये के प्लान को 1,748 रुपये कर दिया। TRAI ने टेलीकॉम कंपनियों को सस्ते कॉलिंग+SMS प्लान देने का निर्देश दिया था ताकि वे यूजर्स जो सिर्फ कॉलिंग के लिए फोन इस्तेमाल करते हैं.

Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue
Jio Airtel Reduce their SMS plans
  • January 30, 2025 10:23 am Asia/KolkataIST, Updated 3 weeks ago

नई दिल्ली: टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) के आदेश के बाद Jio, Airtel और Vi ने अपने वॉइस और SMS प्लान की कीमतों में कटौती की है। पहले कंपनियों ने पुराने प्लान से डेटा बेनेफिट हटाकर इन्हें नया रूप दे दिया था, लेकिन TRAI की समीक्षा के बाद Jio ने अपने प्लान में 210 रुपये तक, Airtel ने 110 रुपये तक और Vi ने भी कीमतों में कमी की है।

210 रुपये तक सस्ता प्लान

Jio ने पहले 458 रुपये और 1,958 रुपये के दो प्लान पेश किए थे। इनमें 84 दिनों और 365 दिनों की वैधता के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और SMS सुविधा थी। वहीं अब कंपनी ने 458 रुपये के प्लान को घटाकर 448 रुपये और 1,958 रुपये के प्लान को 1,748 रुपये कर दिया। यानी लॉन्ग-टर्म प्लान 210 रुपये सस्ता हो गया है।

Advertisement · Scroll to continue

Jio Airtel Vi SMS plans

Airtel का प्लान

Airtel ने पहले 499 और 1,959 रुपये के प्लान लॉन्च किए थे। अब इनकी कीमत 469 और 1,849 रुपये कर दी गई है। 469 रुपये वाले प्लान में 84 दिनों की वैधता, अनलिमिटेड कॉलिंग और 900 SMS मिलते हैं, जबकि 1,849 रुपये वाले प्लान में 365 दिनों की वैधता, अनलिमिटेड कॉलिंग और 3,600 SMS शामिल हैं।

Airtel Plan

Vi के नए किफायती प्लान

Vi ने भी अपने प्लान अपडेट किए हैं। अब कंपनी 1,849 रुपये में 365 दिनों की वैधता, अनलिमिटेड कॉलिंग और 3,600 SMS दे रही है। इसके अलावा, 470 रुपये के प्लान में 84 दिनों की वैधता, अनलिमिटेड कॉलिंग और 900 SMS मिलते हैं। बता दें TRAI ने टेलीकॉम कंपनियों को सस्ते कॉलिंग+SMS प्लान देने का निर्देश दिया था ताकि वे यूजर्स जो सिर्फ कॉलिंग के लिए फोन इस्तेमाल करते हैं, उन्हें महंगे डेटा प्लान ना लेने पड़ें। इसके बाद कंपनियों को अपने प्लान सस्ते करने पड़े, जिससे लाखों ग्राहकों को राहत मिलेगी।

ये भी पढ़ें: Google पर भूलकर भी सर्च न करें ये 5 चीजें, नहीं तो जिंदगी भर खाएंगे जेल की हवा