टैरिफ बढ़ने से जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया को भारी नुकसान, BSNL की मौज

नई दिल्ली: देश की सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) को बड़ा फायदा हुआ है, जब तीन प्रमुख मोबाइल कंपनियों जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने अपने टैरिफ में बढ़ोतरी की। इस बढ़ोतरी के चलते BSNL ने 29.40 लाख नए ग्राहक जोड़ लिए हैं। वहीं रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया को इस दौरान भारी नुकसान हुआ है।

BSNL का प्लान सबसे सस्ता

दूरसंचार नियामक ट्राई (TRAI) द्वारा जारी जुलाई के आंकड़ों के अनुसार, एयरटेल ने 16.9 लाख, वोडाफोन आइडिया ने 14.1 लाख और जियो ने 7.68 लाख ग्राहक खो दिए। तीनों कंपनियों द्वारा अपने टैरिफ में 10 से 27 फीसदी तक की बढ़ोतरी के बाद ग्राहक बड़ी संख्या में BSNL की ओर रुख कर रहे हैं, क्योंकि BSNL का प्लान अभी भी सबसे सस्ता है।

क्या कहते है आंकड़े?

आंकड़ों के मुताबिक, टैरिफ बढ़ने के बाद उत्तर पूर्व, महाराष्ट्र, राजस्थान, मुंबई, कोलकाता, तमिलनाडु, पंजाब, बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश, हरियाणा और आंध्र प्रदेश सर्कल में इन कंपनियों के ग्राहकों की संख्या घटी है। वहीं फिक्स्ड लाइन कनेक्शन में एक फीसदी की तेजी देखी गई है, जो कि अब 3.5 करोड़ हो गया है। टेलीकॉम कंपनियों के महंगे प्लान्स के चलते मोबाइल यूजर्स की जेब पर 25 फीसदी तक अतिरिक्त बोझ बढ़ गया है।

रीचर्ज प्लान्स हो सकते है और भी महंगे?

इसके साथ ही आने वाले समय में टेलीकॉम कंपनियां ग्राहकों को एक और झटका दे सकती हैं। ट्राई की नई नीति के तहत, 1 अक्टूबर 2024 से कंपनियों को फर्जी कॉल और मैसेज को रोकने के लिए सख्त कदम उठाने होंगे। यदि कोई कंपनी इस नीति का पालन नहीं करती है, तो उस पर भारी जुर्माना लगाया जा सकता है। ट्राई ने दूरसंचार विभाग से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि जो कंपनियां फर्जी कॉल और मैसेज को रोकने में विफल रहें, उनकी बैंक गारंटी जब्त की जा सके। वहीं इस नीति का पालन नहीं करने वाली कंपनियों को दंडित करने के लिए ट्राई ने सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं, जिससे आने वाले समय में टेलीकॉम प्लान्स और भी महंगे हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें: iPhone 16 सीरीज की सेल शुरू होते ही मची लूट, Apple स्टोर के दिखी भीड़, जानें चारों मॉडल्स की कीमत

Tags

airtleBSNLBSNL ProfitinkhabarJioRecharge PlansReliance Jiotech newsTechinal NewsVoda Phone
विज्ञापन