नई दिल्ली : भारत में जल्द ही 5G प्लान आने वाला है. देश में 4G नेटवर्क को लेकर Jio कंपनी का दबदबा रहा है. jio को सस्ते दामों में भारतीय टेलीकॉम इंडस्ट्री में लेट एंट्री के बाद भी काफी नाम मिला. जल्द ही कंपनी अपने 5 G प्लान्स भी लॉन्च करने जा रही है. कंपनी ने देश के करीब 1000 शहरों में तेज नेटवर्क उपलब्ध करवाने की तैयारियां पूरी कर ली हैं. आइए बताते हैं क्या है कंपनी की प्लानिंग.
5G स्पेक्ट्रम नीलामी के बाद से देश में नए नेटवर्क लॉन्चिंग को लेकर चर्चा तेज हैं. जियो, एयरटेल और Vi (वोडाफोन आइडिया) तीनों ही टेलीकॉम कंपनियों ने इस ऑक्शन में भाग लिया था. कयास लगाए जा रहे हैं कि इस महीने के अंत तक देश को 5G नेटवर्क एक्सपीरियंस करने को मिल सकता है. जियो और एयरटेल कंपनियों ने 5G रोलआउट को लेकर जानकारी दी है. जियो ने बताया है कि कंपनी ने देश के 1000 शहरों में 5G सर्विस रोलआउट की तैयारियां पूरी कर ली है. 4G में अपना दमखम दिखाने के बाद जियो 5G नेटवर्क को लेकर भी पूरी तैयारियों में जुटा है.
कंपनी का कहना है कि उन्होंने 100 परसेंट स्वदेशी यानी भारत में विकसित इक्विपमेंट के साथ 5G सर्विस देने का निर्णय लिया है. इसके लिए कई कदम भी उठाए गए हैं. हालाँकि जियो इन 1000 शहरों में 5G सर्विस रोलआउट नहीं कर रहा है. बल्कि अभी इन शहरों की कवरेज प्लानिंग शुरू की गई है. ये सबसे बड़ा कारण है कि jio 5G सर्विस में भी बाकी कंपनियों को पछाड़ सकती है. क्योंकि बाकी कंपनियां केवल कुछ ही शहरों में अपनी सर्विस देने वाली हैं.