Advertisement
  • होम
  • टेक
  • लॉन्च हुए Itel Magic X और Magic X Play, जानिए इन सस्ते फोन के फीचर्स के बारे में

लॉन्च हुए Itel Magic X और Magic X Play, जानिए इन सस्ते फोन के फीचर्स के बारे में

नई दिल्ली: वैसे तो भारत में स्मार्टफोन का बड़ा बाज़ार है। लेकिन अभी भी देश का एक बड़ा वर्ग फीचर फोन का प्रयोग करता है। इसी को देखते हुए Itel ने भारत में दो नए फीचर फोन itel Magic और Magic X Play फोन लॉन्च किये हैं। फीचर्स की बात करें तो यह दोनों फोन […]

Advertisement
Itel Magic X and Magic X Play Launch
  • August 26, 2022 8:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: वैसे तो भारत में स्मार्टफोन का बड़ा बाज़ार है। लेकिन अभी भी देश का एक बड़ा वर्ग फीचर फोन का प्रयोग करता है। इसी को देखते हुए Itel ने भारत में दो नए फीचर फोन itel Magic और Magic X Play फोन लॉन्च किये हैं। फीचर्स की बात करें तो यह दोनों फोन 4G VoLTE नेटवर्क पर काम करते हैं। इसके अलावा फोन में इन-बिल्ट म्यूजिक ऐप और चैटिंग ऐप्स के साथ सभी फीचर्स फोन के एक समान है। itel के यह नए फोन JioPhone 4G के साथ Nokia के बजट 4G फीचर फोन को भी चुनौती देता है।

Itel Magic X

ये फोन 2.4 इंच के 3D कर्व्ड QVGA डिस्प्ले के साथ मिलता है। फोन में Unisoc T107 प्रोसेसर लगाया गया है। इसमें VGR रियर कैमरा दिया गया है, जिसका साथ फ्लैश लाइट भी लगी हुई है। रैम और स्टोरेज पर ध्यान दें तो इस फोन में 48 MB की रैम और 128 MB की इंटरनल स्टोरेज मिलता है। इसके अलावा मेमोरी कार्ड के जरिए 64 GB तक मेमोरी को बढ़ा सकते हैं। इस मोबाइल में 2,000 कॉनटैक्ट्स, 500 SMS और 250 MMS स्टोर कर सकते हैं।

Itel Magic X में 1,200 mAh की बैटरी लगाई गई है। फोन में notifications के लिए LED लाइट भी दी गई है। यह फोन 4G Volte नेटवर्क के साथ आता है। इसके अलावा यह डुअल सिम 4G सिम कार्ड, वायरलेस FM, ब्लूटूथ और 3.5 mm जैक जैसे फीचर्स के साथ आता है। इतना ही नहीं इस फोन में एक म्यूजिक ऐप भी दी गई है। जिसमें 10 मिलियन म्यूजिक ट्रैक्स मौजूद हैं। इसके साथ ही whatsapp के विकल्प में LetsChat ऐप भी दी गई है। यह फोन Midnight Black और Pearl White जैसे दो कलर के साथ बाज़ार में उतरेगा।

Itel Magic X Play

इस फोन में 1.77 इंच का 3D कर्व्ड डिस्प्ले मिलता है। इस फोन में 1,900 mAh की बैटरी दी गई है। फोन के बाकी सभी फीचर्स Itel Magic X की तरह ही समान हैं। यह फोन Midnight Black और Mint Green कलर के साथ बाज़ार पेश किया गया है।

कीमत और उपलब्धता

Itel Magic X फोन की कीमत 2,299 रुपये है। तो वहीं Itel Magic X Play की कीमत 2,099 रुपये है। यह दोनों फोन ऑनलाइन और ऑफलाइन बाज़ार में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

 

बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना

Advertisement