Inkhabar logo
Google News
कहीं आपका iPhone नकली तो नहीं? आज ही ऐसे करें चेक!

कहीं आपका iPhone नकली तो नहीं? आज ही ऐसे करें चेक!

नई दिल्ली: Apple iPhones का आज कल के समय में अच्छा-खासा क्रेज है, लेकिन लोगों के बीच iPhone की ऐसी दीवानगी को देखते हुए जालसाज भी एक्टिव हो जाते हैं और इस चीज का फायदा उठाते हैं. अब वैसे तो हर कोई चाहता है कि महंगा iPhone कैसे भी सस्ते में मिल जाए. जालसाज इस बात को ध्यान में रखकर ऑनलाइन कम कीमत वाला iPhone का विज्ञापन निकालते हैं. जिसके बाद जब ऑनलाइन ऑर्डर और पेमेंट करने के बाद जैसे ही घर पहुंचता है तो वो नकली या डुप्लीकेट निकलता है. इसी तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं. असली या नकली आईफोन में अंतर कर पाना वैसे तो मुश्किल होता है. लेकिन आज हम आपको ऐसे तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आप चेक कर सकते हैं कि आपका iPhone असली है या नकली…

IMEI नंबर करें चेक

सभी फोन में IMEI नंबर होता है और इसी तरह iPhone में भी IMEI नंबर होता है. फोन असली है या नकली इसके लिए पहले IMEI नंबर सर्च करने के लिए सेटिंग्स में जाएं और जनरल सेटिंग्स पर क्लिक करें. अबाउट ऑप्शन पर क्लिक करके नीचे की तरफ आएं. अगर वहां पर आपका IMEI नंबर नहीं है तो समझ जाइए कि आपका फोन कॉपी या नकली है.

Operating System को करें चेक

आपको बता दें, स्मार्टफोन्स एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं, लेकिन iPhone iOS पर काम करते हैं. और इसी के चलते कई मामलों में iOS एंड्रॉइड से बिल्कुल अलग है. कई नकली iPhone दिखने में तो iPhone की तरह होते हैं, लेकिन इसके अंदर एंड्रॉइड सिस्टम मिलता है. इसे चेक करने के लिए आप सेटिंग्स में जाएं और सॉफ्टवेयर पर टैप करें. iOS में सफारी, हेल्थ और iMovie जैसे ऐप्स होते हैं. अगर आपके पास ये ऐप्स है तो iPhone असली है.

बॉडी को भी देखें

डुप्लीकेट आईफोन की बॉडी को सस्ते मटेरियल से तैयार किया जाता है. ऐसे में असली मॉडल से नकली iPhoneथोड़ा अलग होता है. पहली नजर में आपको iPhoneअसली लगे, लेकिन गौर से देखने पर समझ जाएंगे की फोन का डिजाइन काफी हद तक अलग है. आपको इसके नॉच, फ्रेम और कैमरा मॉड्यूल को बहुत ध्यान से देखना चाहिए. iPhone टाइप सी पोर्ट के साथ नहीं आते हैं, ऐसे में आप चार्जिंग पोर्ट भी अच्छे से चेक करें.

 

यह भी पढ़ें :

बीजेपी MYY फॉर्मूला: पीएम मोदी राजस्थान बीजेपी की लगाएंगे नैया पार, चुनावों में फिर ‘MYY’ फॉर्मूला बनेगा संकटमोचन

भारत में ओमिक्रोन सबवैरिएंट BA.4 का पहला केस मिला, इन्साकाग ने की पुष्टि, जानें क्या है ये नया वैरिएंट?

Tags

apple iphoneapple iphone 12 pro maxapple iphone checkingcheck iphone 13 proclone iphonefake apple iphonefake iphonefake iphone 12fake iphone 12 profake iphone 12 pro maxfake iphone vs realfake vs real iphonefake vs real iphone 12fake vs real iphone 12 pro maxhow to check iphone original or nothow to check your iphone is fake or realhow to spot a fake iphoneiphoneiphone 12iphone 12 cloneiphone 12 proiphone 12 pro maxiphone 12 pro max cloneiPhone 13iphone 13 pro maxiphone 13 pro max priceiPhone 14iphone 7iphone cloneiphone originaliphone original and fakeiPhone Original Or FakeiPhone Real Or Duplicateiphone real or fake checkiphone real vs fakeiphone replicaiphone se 3iphone xiphone x original vs fakeiphone xsiphone xs maxomg! iphone 12 pro max original vs fake!original iphoneoriginal iphone xphonephone करने वाली चुड़ैलअपने android फोन को iphone कैसे बनाएअसली या नकलीआईफ़ोनआईफोन ऐसा क्यों कर रहाआईफोन का रहस्यआईफोन नकली प्रोजेक्टइसे स्वयं करेंएडवेंचरएंड्राइड फ़ोन को iphone जैसा कैसे बनाये - यूट्यूबएप्पल कंपनी के बारे में 8 रोचक तथ्य क्या आप जानते हैकिसी भी मोबाइल का चार्जिंग पिन कैसे बदलते हैंकैसे झुकावकैसे बदलते हैंचार्जिंग पिन कैसे बदलते हैंनकली आईफोननकली आईफोन कैसे पता करेंप्रेटेंडमज़ाकमजाकियामजाकिया स्थितिमज़े करतेविफलतावीडियो मज़ाकशर्मनाकशर्मनाक क्षण
विज्ञापन