Advertisement
  • होम
  • टेक
  • कहीं आपका iPhone नकली तो नहीं? आज ही ऐसे करें चेक!

कहीं आपका iPhone नकली तो नहीं? आज ही ऐसे करें चेक!

नई दिल्ली: Apple iPhones का आज कल के समय में अच्छा-खासा क्रेज है, लेकिन लोगों के बीच iPhone की ऐसी दीवानगी को देखते हुए जालसाज भी एक्टिव हो जाते हैं और इस चीज का फायदा उठाते हैं. अब वैसे तो हर कोई चाहता है कि महंगा iPhone कैसे भी सस्ते में मिल जाए. जालसाज इस […]

Advertisement
कहीं आपका iPhone नकली तो नहीं? आज ही ऐसे करें चेक!
  • July 26, 2022 9:42 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: Apple iPhones का आज कल के समय में अच्छा-खासा क्रेज है, लेकिन लोगों के बीच iPhone की ऐसी दीवानगी को देखते हुए जालसाज भी एक्टिव हो जाते हैं और इस चीज का फायदा उठाते हैं. अब वैसे तो हर कोई चाहता है कि महंगा iPhone कैसे भी सस्ते में मिल जाए. जालसाज इस बात को ध्यान में रखकर ऑनलाइन कम कीमत वाला iPhone का विज्ञापन निकालते हैं. जिसके बाद जब ऑनलाइन ऑर्डर और पेमेंट करने के बाद जैसे ही घर पहुंचता है तो वो नकली या डुप्लीकेट निकलता है. इसी तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं. असली या नकली आईफोन में अंतर कर पाना वैसे तो मुश्किल होता है. लेकिन आज हम आपको ऐसे तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आप चेक कर सकते हैं कि आपका iPhone असली है या नकली…

IMEI नंबर करें चेक

सभी फोन में IMEI नंबर होता है और इसी तरह iPhone में भी IMEI नंबर होता है. फोन असली है या नकली इसके लिए पहले IMEI नंबर सर्च करने के लिए सेटिंग्स में जाएं और जनरल सेटिंग्स पर क्लिक करें. अबाउट ऑप्शन पर क्लिक करके नीचे की तरफ आएं. अगर वहां पर आपका IMEI नंबर नहीं है तो समझ जाइए कि आपका फोन कॉपी या नकली है.

Operating System को करें चेक

आपको बता दें, स्मार्टफोन्स एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं, लेकिन iPhone iOS पर काम करते हैं. और इसी के चलते कई मामलों में iOS एंड्रॉइड से बिल्कुल अलग है. कई नकली iPhone दिखने में तो iPhone की तरह होते हैं, लेकिन इसके अंदर एंड्रॉइड सिस्टम मिलता है. इसे चेक करने के लिए आप सेटिंग्स में जाएं और सॉफ्टवेयर पर टैप करें. iOS में सफारी, हेल्थ और iMovie जैसे ऐप्स होते हैं. अगर आपके पास ये ऐप्स है तो iPhone असली है.

बॉडी को भी देखें

डुप्लीकेट आईफोन की बॉडी को सस्ते मटेरियल से तैयार किया जाता है. ऐसे में असली मॉडल से नकली iPhoneथोड़ा अलग होता है. पहली नजर में आपको iPhoneअसली लगे, लेकिन गौर से देखने पर समझ जाएंगे की फोन का डिजाइन काफी हद तक अलग है. आपको इसके नॉच, फ्रेम और कैमरा मॉड्यूल को बहुत ध्यान से देखना चाहिए. iPhone टाइप सी पोर्ट के साथ नहीं आते हैं, ऐसे में आप चार्जिंग पोर्ट भी अच्छे से चेक करें.

 

यह भी पढ़ें :

बीजेपी MYY फॉर्मूला: पीएम मोदी राजस्थान बीजेपी की लगाएंगे नैया पार, चुनावों में फिर ‘MYY’ फॉर्मूला बनेगा संकटमोचन

भारत में ओमिक्रोन सबवैरिएंट BA.4 का पहला केस मिला, इन्साकाग ने की पुष्टि, जानें क्या है ये नया वैरिएंट?

Tags

apple iphone apple iphone 12 pro max apple iphone checking check iphone 13 pro clone iphone fake apple iphone fake iphone fake iphone 12 fake iphone 12 pro fake iphone 12 pro max fake iphone vs real fake vs real iphone fake vs real iphone 12 fake vs real iphone 12 pro max how to check iphone original or not how to check your iphone is fake or real how to spot a fake iphone iphone iphone 12 iphone 12 clone iphone 12 pro iphone 12 pro max iphone 12 pro max clone iPhone 13 iphone 13 pro max iphone 13 pro max price iPhone 14 iphone 7 iphone clone iphone original iphone original and fake iPhone Original Or Fake iPhone Real Or Duplicate iphone real or fake check iphone real vs fake iphone replica iphone se 3 iphone x iphone x original vs fake iphone xs iphone xs max omg! iphone 12 pro max original vs fake! original iphone original iphone x phone phone करने वाली चुड़ैल अपने android फोन को iphone कैसे बनाए असली या नकली आईफ़ोन आईफोन ऐसा क्यों कर रहा आईफोन का रहस्य आईफोन नकली प्रोजेक्ट इसे स्वयं करें एडवेंचर एंड्राइड फ़ोन को iphone जैसा कैसे बनाये - यूट्यूब एप्पल कंपनी के बारे में 8 रोचक तथ्य क्या आप जानते है किसी भी मोबाइल का चार्जिंग पिन कैसे बदलते हैं कैसे झुकाव कैसे बदलते हैं चार्जिंग पिन कैसे बदलते हैं नकली आईफोन नकली आईफोन कैसे पता करें प्रेटेंड मज़ाक मजाकिया मजाकिया स्थिति मज़े करते विफलता वीडियो मज़ाक शर्मनाक शर्मनाक क्षण
Advertisement