नई दिल्ली: UPI डेली ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के लिए एक बेहद उपयोगी और सुविधाजनक ऑप्शन लेकर आया है। चाहे शॉपिंग करनी हो या पैसे भेजने हों, UPI से ये सभी काम आसान हो जाते हैं। अगर आप कम रकम वाले अधिकतर डेली ट्रांजैक्शन करते हैं, तो UPI Lite आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है। […]
नई दिल्ली: UPI डेली ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के लिए एक बेहद उपयोगी और सुविधाजनक ऑप्शन लेकर आया है। चाहे शॉपिंग करनी हो या पैसे भेजने हों, UPI से ये सभी काम आसान हो जाते हैं। अगर आप कम रकम वाले अधिकतर डेली ट्रांजैक्शन करते हैं, तो UPI Lite आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है।
नैशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने सितंबर 2022 में UPI Lite लॉन्च किया था। UPI लाइट का एक ऐसा वर्जन है, जो 500 रुपये तक के छोटे ट्रांजैक्शन के लिए एक कस्टमर-फ्रेंडली सर्विस प्रदान करता है। आज के समय में PhonePe, Paytm, और Google Pay इस UPI Lite का सपोर्ट करते हैं।
UPI Lite की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि इसमें ट्रांजैक्शन के लिए पिन की आवश्यकता नहीं होती, जिससे ऑनलाइन पेमेंट्स बहुत ही आसान हो जाते हैं। UPI Lite का एक और लाभ यह है कि यह ट्रांजैक्शन हिस्ट्री को सेव नहीं करता। वहीं बाकी के UPI में सभी ट्रांजैक्शन सेव होते हैं, जिससे कई बार जरूरी ट्रांजैक्शन को खोजने में कठिनाई होती है। इसके अलावा, UPI Lite के ट्रांजैक्शन्स बैंक स्टेटमेंट में नहीं आते।
UPI Lite के जरिए एक दिन में 4,000 रुपये तक की रकम बैंक अकाउंट से UPI Lite अकाउंट में ऐड की जा सकती है। इसके बाद, यूजर 4,000 रुपये तक की लिमिट के साथ 500 रुपये तक के डेली पेमेंट्स कर सकते हैं। UPI Lite के ट्रांजैक्शन्स को डिजिटल पेमेंट ऐप और एसएमएस के जरिए ट्रैक किया जा सकता है। वहीं बैंक स्टेटमेंट में केवल UPI Lite अकाउंट में ऐड किया गया पहला अमाउंट ही दिखेगा।
ये भी पढ़ें: 899 में मिल रहे boAt के ईयरबड्स, इससे अच्छा ऑफर नहीं मिलेगा