Advertisement
  • होम
  • टेक
  • IRCTC E-Ticket Booking: और आसान हुई रेल टिकट बुकिंग, आईआरसीटीसी लाई यह धमाकेदार सर्विस

IRCTC E-Ticket Booking: और आसान हुई रेल टिकट बुकिंग, आईआरसीटीसी लाई यह धमाकेदार सर्विस

IRCTC E-Ticket Booking: आरक्षित भारतीय रेलवे टिकट बुकिंग करते समय सरकारी भुगतान के लिए आईआरसीटीसी ने ई-टिकट बुकिंग सर्विस जारी की है. इस सर्विस का लाभ आप आईआरसीटीसी मोबाइल एप से उठा सकते हैं.

Advertisement
IRCTC E-Ticket Booking: Now you can book Train ticket by BHIM UPI Net banking debit & credit card, IRCTC launched new e-ticket booking service
  • December 20, 2018 1:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. हाल ही में भारतीय रेलवे के मोबाइल एप आईआरसीटीसी (IRCTC) ने एक ऐसी सर्विस को जारी किया है जिसके तहत आप किसी भी सरकारी और प्राइवेट बैंक के डिजीटल पेमेंट के माध्यम से रिजर्वेशन टिकट बुकिंग कर सकते हैं. जी हां राज्य सभा में जारी एक प्रश्न पत्र का जबाव देते हुए भारतीय रेलवे ने कहा है कि मौजूदा दौर में 5 मल्टीपल सर्विस प्रोवाइडर हैं जिनको आईआरसीटीसी के मोबाइल एप में शामिल किया गया है. जिसके जरिये यात्रियों को पेमेंट करने में आसानी होगी. इस सर्विस आईआरसीटीसी की ई-टिकट बुकिंग सेवा के माध्यम से भी देखा जा रहा है.

गौरतलब है कि ई-टिकट के लिए बनायी गयी यह सर्विस ऑनलाइन पेमेंट और ई-व्यवसाय करने वालों के लिए जारी की गई है. ऐसे में आईआरसीटीसी मोबाइल एप के माध्यम से बुकिंग करने के सरकारी भुगतान करने की सर्विस के कुछ तरीके जारी किये हैं जो इस प्रकार है-

नेटबैंकिंग
डेबिट कार्डस
क्रेडिट कार्ड
यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) या भारत इंटरफेस फॉर मनी (BHIM)

इन सभी ऑनलाइन पेमेंट करने के 5 सर्विस प्रोवाइडर को अब आईआरसीटीसी मोबाइल एप से जोड़ लिया गया है. साथ ही ये दिशा निर्देश बी जारी किया गया है कि यह सुविधा उन सरकारी, प्राइवेट बैंक या ऑनलाइन पेमेंट करने वाली सर्विसों के लिए है जो आईआरसीटीसी मोबाइल एप पर पेमेंट की करने के आईआरसीटीसी के नियम और शर्तों का पूरी तरह पालन करेगा. साथ ही आरबीआई के मौजूदा निर्देशों को भी इन पेमेंट करने वाली सर्विसों में शामिल किया गया है.

बता दे कि टिकट बुकिंग के अलावा और भी अन्य सेवाओं के लिए यह आईआरसीटीसी मोबाइल एप काफी फायोमंद है. नए यूजर्स इस पर एपनी आईडी बनाकर इस एप की सुविधओन का लाभ उठी सकते हैं. साथ ही यह एप महिलाओं के रिजर्वेशन टिकट बुकिंग, तत्काल और प्रीमियम तत्काल कोटा टिकट बुकिंग में सहाटता प्रदान करता है. इसकी दूसरी ओर जल्द लेन देन की सुविधा के लिए आईआरसीटीसी ई-वॉलेट के साथ भी जोड़ा गया है.

Shopping in Train: अब चलती ट्रेन में भी शॉपिंग कर सकेंगे यात्री, जानें कब और किस ट्रेन में मिलेगी यह सुविधा

Northern Railway Recruitment 2018-19: उत्तर रेलवे में नौकरियां ही नौकरियां, ऐसे करें आवेदन @ nr.indianrailways.gov.in

 

 

Tags

Advertisement