नई दिल्ली। iQOO ने नई स्मार्टवॉच iQOO Watch लॉन्च कर दी है। ये वॉच 1.43 इंच डिस्प्ले के साथ आती है। दरअसल इसके खास फीचर में ये स्मार्टवॉच eSIM भी सपोर्ट करती है। बता दें कि iQOO की तरफ से यह पहली स्मार्टवॉच है लेकिन इसे Vivo Watch 3 का रिब्रांडेड वर्जन बताया जा रहा है। आइए जानते हैं इस स्मार्टवॉच की कीमत और इसके सभी फीचर्स के बारे में।
iQOO Watch की कीमत
iQOO Watch के स्टैंडर्ड मॉडल की कीमत की बात करें तो CNY 1,099 यानि की करीब 12,900 रुपये है। वहीं ई-सिम सपोर्ट मॉडल की कीमत CNY 1,299 यानि करीब 15,000 रुपये है। साथ ही स्मार्टवॉच की सेल शुरू हो चुकी है। ये कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है।
iQOO Watch की जानकारी
इस iQOO Watch में 1.43 इंच का सर्कुलर डायल है जिसमें 466 x 466 पिक्सल रिजॉल्यूशन दिया गया है। यह वॉच ‘ऑलवेज ऑन डिस्प्ले’ के साथ आती है।इसके साथ ही यूजर इसमें कई वॉचफेस का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। नेविगेशन के लिए इसमें रोटेट क्राउन बटन और एक फिजिकल बटन उपलब्ध है। साथ ही ये स्मार्टवॉच, यूजर को कई तरह के हेल्थ मॉनिटरिंग फीचर भी ऑफर करती है। इसमें 24 घंटे काम करने वाला हार्ट रेट सेंसर शामिल है। इसमें ब्लड ऑक्सीजन लेवल को मापने के लिए SpO2 सेंसर भी है। जो कि यूजर को चार लेवल पर चेतावनी देती है। ज्यादा ऊंचाईयों वाली जगह पर जाने पर भी चेताती है।
इसके अलावा इसमें स्ट्रेस लेवल को मापने के लिए स्लीप ट्रैकर भी है। इसमें फीमेल हेल्थ से जुड़ा मेन्स्रुअल साइकल ट्रैकिंग फीचर भी डाला गया है। सिडेंटरी सिटिंग के लिए यह यूजर को अलर्ट करने का काम करती है। 100 से अधिक स्पोर्ट्स मोड भी उपलब्ध हैं। यह BlueOS पर रन करती है। यही नहीं ई-सिम, स्पीकर और माइक्रोफोन, क्यूआर कोड पेमेंट, एनएफसी कार की, कैमरा, म्यूजिक कंट्रोल जैसे कई अन्य फीचर्स भी इसमें शामिल हैं। वॉच के वियरेबल में 505mAh की बैटरी लगी है जो एक बार चार्ज करने पर 7 दिन तक चल सकती है।
इंटरनेट और स्मार्टफोन के बढ़ते उपयोग के साथ-साथ साइबर स्कैम और ऑनलाइन फ्रॉड के खतरे…
Meta ने दो मिलियन से अधिक अकाउंट्स को बंद कर दिया है। इनमें Pig Butchering…
ऑक्शन के दौरान प्रीति जिंटा ने एक बूढ़े खिलाड़ी को अपने टीम का हिस्सा बना…
साल 2026 में डायस्टोपियन फिल्म कल्कि 2898 एडी' का सीक्वल रिलीज होगा। फिल्म के पहले…
सामंथा रुथ प्रभु को जवान फिल्म में पुलिस ऑफिसर का किरदार ऑफर किया गया था।…
साइबेरिया के इरकुत्स्क प्रांत के अलेक्सेव्स्क गांव की रहने वाली गैलिना इवानोवा ने अपनी जिंदगी…