Advertisement
  • होम
  • टेक
  • रिलायंस जियो का क्रिकेट प्रेमियों के लिए शानदार तोहफा, 251 रुपये में दे रहा 102GB डाटा

रिलायंस जियो का क्रिकेट प्रेमियों के लिए शानदार तोहफा, 251 रुपये में दे रहा 102GB डाटा

आईपीएल मैचों को लेकर जियो ने लेटेस्ट प्लान पेश किया है। जियो ने आईपीएल 2018 पैक पेश किया है. जियो 251 रुपए में IPL 2018 पैक लॉन्च किया है. इस पैक में आपको 102जीबी डेटा के साथ बेहतरीन फीचर्स मिल रहे हैं.

Advertisement
Reliance Jio Payments Bank begins operations
  • April 6, 2018 3:58 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. देश में क्रिकेट का महापर्व 07 अप्रैल से शुरु होने जा रहा है. लेकिन इससे पहले रिलायंस जियो ने क्रिकेट प्रेमियों को शानदार तोहफा दिया है. जियो आईपीएल सीरीज के लिए स्पेशल पैक लेकर आई है. आईपीएल के इस सीजन को ध्यान में रखते हुए जियो 251 रुपये के स्पेशल पैक में 102 जीबी डेटा देगा. इस पैक की वैलिडिटी भी 51 दिनों की रहेगी. आपको बता दें कि आईपीएल भी 7 अप्रैल से लेकर 51 दिनों तक चलेगा.

बता दें कि 251 रुपए में जियो ने आईपीएल 2018 पैक पेश किया है. जियो ने 251 रुपए में IPL 2018 पैक लॉन्च किया है. इस पैक में आपको 102जीबी डेटा के साथ बेहतरीन फीचर्स मिल रहे हैं. बिना की किसी रुकावट के आप अपने फोन पर आईपीएल मैचों का आनंद ले सकते हैं. 2GB हाई स्पीड डेली डाटा लिमिट मिलेगी. इतना ही नहीं इसके अलावा जियो ने लाइव मोबाइल गेम और क्रिकेट कॉमेडी शो भी पेश किया है. जियो ने ये प्लान और ऑफर्स भारत में आईपीएल की पॉपुलरिटी को देखते हुए पेश किए हैं.

जियो धन धना धन लाइव डाटा प्लान में आईपीएल और कॉमेडी का मेल ऑफर किया जाएगा. यह जियो और नॉन जियो सब्सक्राइबर्स दोनों के लिए फ्री में उपलब्ध होगा. यह माय जियो एप पर उपलब्ध होंगे. 7 अप्रैल से हर वीकेंड पर ओरिजिनल लाइव एपिसोड्स रिलीज होंगे. जियो धन धना धन को सुनील ग्रोवर और समीर कोचर द्वारा होस्ट किया जाएगा. इसके हर एपिसोड में क्रिकेटर्स और सेलिब्रिटी होंगे.

रिलायंस जियो का पेमेंट बैंक शुरू, 1 लाख रुपए तक करा सकते हैं जमा

IPL 2018: आईपीएल शुरू होने से पहले विराट कोहली का क्रेजी डांस, युजवेंद्र चहल ने शेयर किया वीडियो

Tags

Advertisement