नई दिल्लीः स्मार्टफोन और इंटरनेट की इस आधुनिक दुनिया में यूज़र्स के लिए काफी सारे काम आसान जरूर हो गए हैं, जिनको वो अपने घर पर बैठे ही मोबाइल फोन के जरिए कर सकते हैं पर इतनी सुविधाओं के साथ-साथ यूजर्स के लिए कुछ परेशानियां भी सामने आई हैं। दरअसल, उन परेशानियों में सबसे बड़ी परेशानी स्मार्टफोन से डेटा लीक होने की है। इस कारण से दुनियाभर के बहुत सारे स्मार्टफोन(iPhone Security) यूज़र्स आईफोन का इस्तेमाल करते हैं।
जानकारी दे दें कि एप्पल कंपनी का आईफोन डेटा और प्राइवेसी की सुरक्षा(iPhone Security) के लिए सबसे अच्छा माना जाता है। इसलिए ऐसा होता है क्योंकि एप्पल अपने डिवाइस में आने वाले बग्स को अक्सर फिक्स करता रहता है। यही कारण है कि आईफोन से डेटा चुराना हैकर्स के लिए एक बड़ा मुश्किल काम होता है। हालांकि अब हैकर्स ने आईफोन से भी यूज़र्स का जरूरी निजी डेटा चुराने का तरीका ढूंढ लिया है।
दरअसल, एप्पल के इतना करने के बाद भी हैकर्स एक ट्रोजन डेवलर करने में कामयाब रहे हैं। बता दें कि यह आईओएस के लिए पहला ट्रोजन है, जो कि ना सिर्फ यूज़र्स की बैंक अकाउंट डिटेल चुरा सकते हैं बल्कि उनका बायोमैट्रिक डेटा या फेस आईडी जैसी कई जरूरी चीजें भी चुरा सकते हैं।
बता दें कि एक सुरक्षा अनुसंधान फर्म, ग्रुप(आईबी के शोधकर्ताओं) ने ‘GoldPickaxe.iOS’ नाम का एक ट्रोजन पाया है, जो कि चेहरे की पहचान, आइडेंटीफाई डॉक्यूमेंट्स और एसएमएस को इंटरसेप्ट करने में सक्षम है। रीसर्चर ने अपने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा कि चोरी किए गए बायोमेट्रिक डेटा का फायदा उठाने के लिए धमकी देने वाले हैकर डीपफेक बनाने के लिए एआई-संचालित फेस-स्वैपिंग सर्विस का उपयोग करता है।
ये सभी डेटा आईडी एसएमएस और डॉक्यूमेंट्स को इंटरसेप्ट करने की क्षमता के साथ मिलकर साइबर क्रिमिनल्स को आईफोन यूज़र्स के बैंक अकाउंट डिटेल का अनधिकृत एक्सेस प्राप्त करने में मदद करता है। यह मौद्रिक चोरी की एक नई तकनीक है। इसके साथ ही इस ट्रोज़न का एक वर्ज़न एंड्रॉयड डिवाइस को भी टारगेट करता है। हालांकि आईफोन को टारगेट करने के लिए पहली बार ट्रोज़न को डेवलप किया गया है, जो कि आईफोन यूज़र्स के लिए काफी खतरनाक है।
ये भी पढ़ें- Microsoft कंपनी के कर्मचारियों को मिलती हैं शानदार सुविधाएं, वीडियो देखकर हो जाएंगे हैरान
दिल्ली में बीजेपी की पहली लिस्ट जारी, केजरीवाल के खिलाफ प्रवेश वर्मा को खड़ा किया
अजमेर दरगाह विवाद के बीच मोदी सरकार में अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रिजिजू चादर लेकर…
गीर्ट विल्डर्स ने कहा है कि मुझे पागल और बीमार इस्लामवादियों की परवाह नहीं है।…
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आप पार्टी…
सीएम योगी जब गोरखपुर से लौटे तो उनसे मिलने मंत्री आशीष पटेल सीएम आवास पहुंचे।…
तमिलनाडु के विरुधुनगर जिले में एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट होने से छह मजदूरों की…