• होम
  • टेक
  • iPhone की घटी बिक्री, AI मॉडल के लिए अलीबाबा से मिलाया हाथ

iPhone की घटी बिक्री, AI मॉडल के लिए अलीबाबा से मिलाया हाथ

अमेरिकी टेक कंपनी Apple चीन में iPhone की घटती बिक्री से चिंतित है। कई विशेषज्ञों का कहना है कि चीन में घटती बिक्री के पीछे की वजह iPhone में AI फीचर की कमी है। अब इस कमी को दूर करने के लिए Apple ने चीनी कंपनी अलीबाबा से हाथ मिलाने की योजना बनाई है।

iPHONE
  • February 14, 2025 9:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्ली : अमेरिकी टेक कंपनी Apple चीन में iPhone की घटती बिक्री से चिंतित है। कई विशेषज्ञों का कहना है कि चीन में घटती बिक्री के पीछे की वजह iPhone में AI फीचर की कमी है। अब इस कमी को दूर करने के लिए Apple ने चीनी कंपनी अलीबाबा से हाथ मिलाने की योजना बनाई है। Apple को उम्मीद है कि इससे उसे चीन में अपनी स्थिति मजबूत करने में मदद मिलेगी, जहां कई चीनी कंपनियां उससे प्रतिस्पर्धा कर रही हैं। आइए इस बारे में विस्तार से जानते हैं।

AI मॉडल का इस्तेमाल करेगा

Apple के साथ हुए समझौते की पुष्टि अलीबाबा ग्रुप के चेयरमैन जो त्साई ने की है। उन्होंने कहा, “उन्होंने (Apple) चीन की कई कंपनियों से बात की थी और आखिरकार हमारे साथ व्यापार करने का फैसला किया। वे अपने फोन में हमारे AI का इस्तेमाल करना चाहते हैं। हम Apple जैसी बड़ी कंपनी के साथ काम करके खुश हैं।” इस साझेदारी के तहत Apple चीन में बिकने वाले iPhone में AI फीचर देने के लिए अलीबाबा के AI मॉडल का इस्तेमाल करेगा।

सरकारी मंजूरी की जरूरत

AI फीचर के लिए Apple ने iPhone में ChatGPT को इंटीग्रेट किया है। चीन में ChatGPT उपलब्ध नहीं है। ऐसे में Apple को एक स्थानीय कंपनी की जरूरत थी। आपको बता दें कि चीन में कंज्यूमर फेसिंग AI-प्रोडक्ट्स को सरकारी मंजूरी की जरूरत होती है। ऐसे में अलीबाबा और एप्पल दोनों ने इसके लिए आवेदन किया है।

चीन में iPhone की बिक्री घटी

चीन में एप्पल की राह मुश्किल होती दिख रही है और यह बात पिछले साल की बिक्री से साफ पता चलती है। एप्पल ने चीन के सबसे बड़े स्मार्टफोन विक्रेता का ताज भी खो दिया है। दिसंबर में खत्म हुई तिमाही के आंकड़े बताते हैं कि एप्पल की बिक्री में पूरे चीन में 11 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। यहां एप्पल को हुवावे से कड़ी चुनौती मिल रही है।

 

यह भी पढ़ें :-

 

इस सेटिंग को तुरंत अपने मोबाइल में अपनाएं, फोन चलने लगेगा सुपरफास्ट

विक्की कौशल की ‘छावा’ ने मारी बाजी, ओपनिंग डे कलेक्शन में 8 फिल्मों को पछाड़ा

बैंक डूब जाए तो ऐसे रिकवर करें अपना पैसा, क्या कहता है RBI ?

Indias Got Latent : रणवीर इलाहाबदिया पुलिस के संपर्क से बाहर, फोन बंद कर हुए फुर्ररर ….