IPhone Facetime Bug: एप्पल के आईफोन में एक बड़ी खामी सामने आई है. यूजर्स ने बताया कि आईफोन से फेसटाइम करते समय कॉल रिसीव होने से पहले ही उन्हें सामने वाले की आवाज सुनाई दे रही है. यदि कोई अपनी कॉल ना भी उठाए फिर भी कॉलर तक उसकी सारी बात पहुंच रही है. कंपनी ने इस बारे में कहा कि वो अगले हफ्ते के अंत तक ही इस खामी को दूर कर पाएंगे.
नई दिल्ली. हाल ही में पता चला है कि एप्पल के आईफोन में एक बड़ी खामी है. ये खामी आईफोन की एप फेसटाइम में है. फेसटाइम एक वीडियो कॉलिंग एप है. ये एप्पल के प्रोडक्ट्स में होती है. कहा जा रहा है कि इस एप से वीडियो कॉल करने पर कॉलर को दूसरी ओर की आवाज पूरी तरह सुनाई दे रही है भले ही कॉल रिसीव ना किया गया हो. यूजर्स का कहना है कि कॉल ना रिसीव होने पर भी उन्हें दूसरी ओर की बात सुनाई दे रही है. इस बारे में जानकारी भी कंपनी को दी जा चुकी है. कंपनी का कहना है कि वो इसे ठीक करने की कोशिश में जुटे हैं और अगले हफ्ते के अंत तक इसे ठीक कर देंगे.
Gmail Three New Features: गूगल ने जीमेल में दिए तीन नए धांसू फीचर्स, यह होगा फायदा
https://www.youtube.com/watch?v=ggL3OdWaZxM