Advertisement
  • होम
  • टेक
  • IPhone Facetime Bug: आईफोन में सामने आई एक बड़ी खामी, कॉल रिसीव हुए बिना कॉलर सुन सकता है आपकी बात

IPhone Facetime Bug: आईफोन में सामने आई एक बड़ी खामी, कॉल रिसीव हुए बिना कॉलर सुन सकता है आपकी बात

IPhone Facetime Bug: एप्पल के आईफोन में एक बड़ी खामी सामने आई है. यूजर्स ने बताया कि आईफोन से फेसटाइम करते समय कॉल रिसीव होने से पहले ही उन्हें सामने वाले की आवाज सुनाई दे रही है. यदि कोई अपनी कॉल ना भी उठाए फिर भी कॉलर तक उसकी सारी बात पहुंच रही है. कंपनी ने इस बारे में कहा कि वो अगले हफ्ते के अंत तक ही इस खामी को दूर कर पाएंगे.

Advertisement
Apple Iphone FacetIme Bug
  • January 29, 2019 12:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. हाल ही में पता चला है कि एप्पल के आईफोन में एक बड़ी खामी है. ये खामी आईफोन की एप फेसटाइम में है. फेसटाइम एक वीडियो कॉलिंग एप है. ये एप्पल के प्रोडक्ट्स में होती है. कहा जा रहा है कि इस एप से वीडियो कॉल करने पर कॉलर को दूसरी ओर की आवाज पूरी तरह सुनाई दे रही है भले ही कॉल रिसीव ना किया गया हो. यूजर्स का कहना है कि कॉल ना रिसीव होने पर भी उन्हें दूसरी ओर की बात सुनाई दे रही है. इस बारे में जानकारी भी कंपनी को दी जा चुकी है. कंपनी का कहना है कि वो इसे ठीक करने की कोशिश में जुटे हैं और अगले हफ्ते के अंत तक इसे ठीक कर देंगे.

  1. ये कमी आईफोन से फेसटाइम के जरिए ग्रुप कॉलिंग करने के समय आ रही है. ये ग्रुप कॉलिंग का फीचर एप्पल ने पिछले साल ही शुरू किया था. हालांकि इसे आईओएस 12 के टेस्ट वर्जन से हटा लिया गया था और बाद में अक्टूबर में फइर इसे रिलीज किया गया.
  2. वहीं कंपनी को इस बग की जानकारी मिली तो कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि हमें इस समस्या के बारे में जानकारी मिल गई है. हम इसे ठीक करने के लिए इस हफ्ते सॉफ्टवेयर अपडेट करेंगे जिससे ये बग ठीक हो जाएगा.
  3. कंपनी ने कहा कि जब तक इसी ठीक नहीं कर दिया जाता तब तक आईफोन यूजर्स अपने फोन से फेसटाइम को बंद कर दें. केवल आईफोन ही नहीं बल्कि आईपोड टच और आईपैड में भी यही समस्या देखी गई है.

WhatsApp Instagram and Facebook Integration: रिपोर्ट्स में दावा- इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप और मैसेंजर को एक कर सकती है फेसबुक, होंगे ये फायदे

Gmail Three New Features: गूगल ने जीमेल में दिए तीन नए धांसू फीचर्स, यह होगा फायदा

https://www.youtube.com/watch?v=ggL3OdWaZxM

Tags

Advertisement