Iphone Apps Recording User Screen: आपके आईफोन में मौजूद कोई ऐप आपके पर्सनल डेटा तो नहीं चुरा रहा या आपकी हर गतिविधि पर नजरें तो नहीं रख रहा. ये सवाल जानी मानी टेक साइट टेकक्रंच की एक रिपोर्ट के बाद उठने लगे हैं. टेकक्रंच की मानें तो ऐपल के ऑपरेटिंग सिस्टम (आईओएस) के कई ऐप एक एनालैटिक्स कंपनी ग्लासडोक्स की मदद से एप्पल यूजर की गतिविधियों को कैप्चर कर लेते हैं. यूजर को इससे जुड़े नोटिफिकेशंस भी नहीं मिलते.
नई दिल्लीः आपके आईफोन में कई ऐसे ऐप हैं, जो आपकी हर गतिविधि पर नजर रख सकते हैं और कुछ संवेदनशील डेटा भी चुरा सकते हैं. जी हां…और ऐसा करने से पहले जरूरी नहीं कि ये ऐप आपकी इजाजत मांगे या आपको नोटिफिकेशन भेजे. जानी-मानी टेक्नॉलजी साइट टेकक्रंच की मानें तो ऐपल के ऑपरेटिंग सिस्टम (आईओएस) के कई ऐप एक एनालैटिक्स कंपनी ग्लासडोक्स की मदद से एप्पल यूजर की गतिविधियों को कैप्चर कर लेते हैं. इस दौरान अगर आपने बैंक ट्रांजेक्शन भी किए हैं तो उससे जुड़ीं जानकारियां भी इन ऐप्स को मिल जाती हैं. सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि यूजर को इससे जुड़े नोटिफिकेशंस भी नहीं मिलते. इस बार में एप्पल की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
https://www.youtube.com/watch?v=9m_K2Yg7wGQ
Apple FaceTime Bug: आईफोन में आई खामी अभी भी नहीं हुई ठीक, एप्पल ने कहा इंजीनियर कर रहे हैं काम